बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप की गिरफ्तारी में देरी पर पायल घोष ने उठाए सवाल

पायल घोष ने रविवार को वर्सोवा पुलिस थाने के बाहर मीडिया से बातचीत में बताया कि अनुराग कश्यप रसूखदार और प्रभावशाली व्यक्ति हैं इसलिए मुंबई पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद भी अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है.

पायल घोष ने रविवार को वर्सोवा पुलिस थाने के बाहर मीडिया से बातचीत में बताया कि अनुराग कश्यप रसूखदार और प्रभावशाली व्यक्ति हैं इसलिए मुंबई पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद भी अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
payal ghosh

पायल घोष ( Photo Credit : फाइल )

अभिनेत्री पायल घोष ने फिल्म निर्माता और निर्देशक अनुराग कश्यप की गिरफ्तारी में होने वाली देरी पर नाराजगी जताई है. रविवार को पायल घोष ने कहा कि अगर पुलिस ने अनुराग कश्यप के खिलाफ जल्दी से जल्दी कार्रवाई नहीं की तो वह भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगी. पायल घोष ने रविवार को वर्सोवा पुलिस थाने के बाहर मीडिया से बातचीत में बताया कि अनुराग कश्यप रसूखदार और प्रभावशाली व्यक्ति हैं इसलिए मुंबई पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद भी अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Advertisment

रविवार को पायल घोष और उनके वकील नितिन सतपुते जांच में तेजी लाए जाने की मांग करने के लिए मुंबई के वर्सोवा थाने पहुंचे थे. आपको बता दें कि एक्ट्रेस पायल घोष ने छह दिन पहले इसी थाने में अनुराग कश्यप के खिलाफ बलात्कार का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवायी थी. घोष ने अपनी प्राथिमिकी में इस बात का आरोप लगाया गया कि कश्यप ने साल 2013 में वर्सोवा के यारी रोड के एक स्थान पर उनके साथ बलात्कार किया था.

हालांकि, अनुराग कश्यप ने पायल घोष के इन आरोपों को पूरी तरह से निराधार और बेबुनियाद बताते हुए एक सिरे से खारिज कर दिया है. पायल घोष ने कहा कि उन्होंने पुलिस थाने में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुलाकात की और उन्हें चेतावनी देते हुए कहा, अगर मुझे इस मामले में जल्द से जल्दी न्याय नहीं मिला तो मैं भूख हड़ताल करूंगी. अभिनेत्री ने आरोप लगाया कि कश्यप और उनके शुभचिंतक की ओर से धमकी दी गई. उन्होंने कहा कि जांच अधिकारी थाने में मौजूद नहीं थे इसलिए उन्हें सोमवार को फिर से थाने आने को कहा गया.

Source : News Nation Bureau

Anurag Kashyap delay in Anurag kashyap Arrest payal-ghosh MeToo Entertainment News payal ghosh anurag kashyap अनुराग कश्यप और पायल घोष अनुराग कश्यप Bollywood News
Advertisment