/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/02/abhinandan-46.jpg)
पवन सिंह (अभिनंदन का अभिनंदन)
भोजपुरी सिनेमा के पॉवर स्टार पवन सिंह अपनी दमदार एक्टिंग के अलावा अपनी गायिकी के लिए भी काफी फेमस हैं. अब तक कई देशभक्ति फिल्मों में काम कर चुके पवन सिंह ने हाल ही में भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के घर वापसी की खुशी में एक गाना गाया है. जो कि सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. पवन सिंह ने 'अभिनंदन का अभिनंदन है' गाने को अपनी आवाज में गाया है. जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
पवन सिंह के सॉन्ग 'अभिनंदन का अभिनंदन' को सुनकर आप के दिल में भी देशभक्ति का जोश दौड़ने लगेगा. इसे लिरिक्स आर. आर पंकज ने दिया है. 3 मिनट के इस गाने को सिर्फ 24 घंटे में ही 72 हजार से ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं.
बता दें कि इससे पहले भी पवन सिंह ने कई देशभक्ति के गाने गाए हैं. जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है लेकिन 'अभिनंदन का अभिनंदन है' के लिरिक्स को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. एक्टिंग के अलावा सुपरस्टार पवन सिंह कई भोजपुरी पॉप एल्बमों में भी अपने जलवे बिखेर चुके हैं. उन्होंने 2007 की फिल्म रंगली चुनारिया तोहरे नाम से डेब्यू किया था.
पवन सिंह जल्द ही 'मैंने उनको सजन चुन लिया' में नजर आएंगे. फिल्म के अब तक कई पोस्टर भी रिलीज हो चुके हैं. फिल्म को देवेंद्र तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं. पवन सिंह और काजल के अलावा इस फिल्म में प्रीती बिस्वास, बृजेश त्रिपाठी भी काम कर रहे हैं. इसके अलावा पवन सिंह भोजपुरी फिल्म राजा में भी नजर आएंगे.
Source : News Nation Bureau