'पद्मावती' के ट्रेलर को मिली प्रतिक्रिया से खुश हैं रणवीर सिंह

रणवीर ने लिखा कि यह उस खून, पसीने और आंसू का परिणाम है, जिसे उनकी टीम ने इस बड़े प्रयास में डाला है।

रणवीर ने लिखा कि यह उस खून, पसीने और आंसू का परिणाम है, जिसे उनकी टीम ने इस बड़े प्रयास में डाला है।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
'पद्मावती' के ट्रेलर को मिली प्रतिक्रिया से खुश हैं रणवीर सिंह

रणवीर सिंह (फाइल फोटो)

अभिनेता रणवीर सिंह का कहना है कि वह अपनी आगामी फिल्म 'पद्मावती' के ट्रेलर को मिली तारीफ और सकारात्मक प्रतिक्रिया से बेहद खुश हैं।

Advertisment

रणवीर ने मंगलवार को ट्विटर पर एक खुला पत्र लिखा, जहां उन्होंने सकारात्मक प्रतिक्रिया देने के लिए दोस्तों, मीडिया, दर्शकों सहित हर किसी का आभार जताया।

पत्र में उन्होंने लिखा, 'मैं तहे दिल से उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने उदारता के साथ हमारे ट्रेलर पर प्यार और तारीफों की बरसात की है। चारों तरफ से मिल रही ढेर सारी प्रशंसा अद्भुत और अभिभूत कर देने वाली है।'

अभिनेता ने संजय लीला भंसाली को 'क्रेजी जीनियस' और 'उम्दा निर्माता' बताया।

और पढ़ें: Birthday Special: 'कामसूत्र' से लेकर 'उत्सव' में दिखा रेखा का बोल्ड अंदाज

रणवीर ने लिखा कि यह उस खून, पसीने और आंसू का परिणाम है, जिसे उनकी टीम ने इस बड़े प्रयास में डाला है। फिल्म 'पद्मावती' में दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर भी हैं। यह फिल्म एक दिसंबर को रिलीज हो रही है।

Source : IANS

Ranveer Singh pavmavati trailer
      
Advertisment