परवीन बाबी 70 से 80 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेसेज में से एक थीं. परवीन ही थीं जिन्होंने हिंदी फिल्मों की हीरोइन की इमेज बदली. वह मॉडलिंग से फिल्मों में आई थीं लिहाजा उनके पहनावा और स्टाइल सबसे जुदा था. यही वजह थी कि उन्हें कभी टिपिकल भारतीय नारी या गांव की गोरी टाइप के रोल ऑफर नहीं हुए. उन्होंने हिंदी फिल्मों की हीरोइन के साथ ग्लैमर जोड़ा. यही वजह रही कि उन्हें देखने के लिए दर्शक थियेटर पहुंचते थे. परवीन बाबी ने यूं तो कई हिट फिल्में दीं लेकिन अमिताभ बच्चन के साथ उनकी जोड़ी काफी पसंद की जाती थी. उन्होंने बिग बी के साथ आठ फिल्में की थीं और आठों हिट-सुपर हिट साबित हुईं. इसके अलावा सुहाग, काला पत्थर, नमक हलाल, काला सोना, चांदी सोना, जानी दोस्त उनकी कुछ हिट फिल्मों में से एक हैं.
Advertisment
अपने अंदाज की वजह से टॉप पर पहुंची बाबी
परवीन बाबी के करियर ने तब उड़ान भरी जब दूसरी एक्ट्रेसेज अलग ट्रैक पर थीं. एक तरफ हीरोइन को केवल साड़ी-सूट में दिखाया जा रहा था. दूसरी तरफ परवीन का लुक वेस्टर्नाइज्ड था. उनके अंदाज और कॉन्फिडेंस ने उन्हें उस वक्त की मेल डॉमिनेटेड इंडस्ट्री में एक अलग पहचान दिलाई. उस वक्त परवीन बाबी और जीनत अमान ही थे जो अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट कर रहे थे और एक मॉडर्न वुमेन की इमेज फैन्स के सामने पेश कर रहे थे. इनका अंदाज इनकी पहचान बना और दर्शकों ने भी इन्हें सिर आंखों पर लिया.
परवीन ने कभी भी वो रोल करने में झिझक नहीं दिखाई जिनमें महिलाओं को लिव-इन रिलेशनशिप में दिखाया गया या खुलेआम शराब पीते दिखाया जाना हो. जबकि उस समय हीरोइन की इमेज के लिए यह ठीक नहीं माना जाता था. जिस तरह परवीन स्क्रीन पर खुलकर सामने आईं उसी तरह दर्शकों ने भी कभी उनके किसी किरदार को नकारा नहीं. अपने अलग-अलग रोल की वजह से ही परवीन ने अपने लिए एक अलग ही मुकाम बना लिया.
1972 से 1975 तक की मॉडलिंग
परवीन बाबी फिल्मों से पहले रैंप क्वीन थीं. उन्होंने 1972 में मॉडलिंग करियर की शुरुआत की. इसके तुरंत बाद ही 1973 में उन्हें पहली फिल्म 'चरित्र' ऑफर हुई. इस फिल्म में उनके साथ क्रिकेटर सलीम दुर्रानी थे. यह फिल्म फ्लॉप रही लेकिन परवीन को नोटिस किया जा चुका था. एक शुरुआती आर्टिस्ट के लिए पहली ही फिल्म फ्लॉप देना बड़ी बात थी लेकिन परवीन को इसके बाद भी खूब काम मिला. उन्हें 1974 में आई फिल्म मजबूर में भी बहुत तारीफें मिलीं. अगला साल परवीन के लिए और सफलता लाया. उनकी फिल्म दीवार रिलीज हुई और थियेटर्स में छा गई. आज 1975 में आई उस फिल्म को कल्ट स्टेटस हासिल है.
पर्सनल लाइफ नहीं रही 'हिट'
परवीन ने करियर में सफलता देखी लेकिन पर्सनल लाइफ में उन्हें वो खुशी हासिल नहीं हुई. पहले वह डैनी डेन्जोंगपा के साथ रिलेशनशिप में रहीं. उनका रिश्ता चार साल चला. इसके बाद कबीर बेदी और कबीर के बाद उनका नाम महेश भट्ट के साथ भी जुड़ा. लेकिन परवीन ने अपनी जिंदगी अकेले ही काटी.