/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/30/lekha-85.jpg)
पत्रलेखा (फोटो: Twitter)
'सिटीलाइट्स' की अभिनेत्री पत्रलेखा फिल्म 'वेयर इज माई कन्नड़का?' के साथ कन्नड़ फिल्म-उद्योग में करियर की शुरआत करने जा रही हैं. वह फिल्म में गणेश के साथ नजर आएंगीष फिल्म का निर्देशन राज और दामिनी करेंगे.
पत्रलेखा ने एक बयान में कहा, 'यह मेरी पहली कन्नड़ फिल्म है और मैं इसमें काम करने के लिए बहुत उत्साहित हूं.'
ये भी पढ़ें: Lakme Fashion Week 2019 : जब रैंप पर उतरीं तब्बू तो थम गईं सभी की निगाहें...
Patralekhaa in #Kannada film... Will star opposite Ganesh in #WhereIsMyKannadaka... Directed by husband-wife duo Raaj and Damini, who have several prestigious television serials to their credit. pic.twitter.com/VUCk1fh7zU
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 30, 2019
उन्होंने कहा, 'हालांकि, मैं अभी अपनी भूमिका के बारे में नहीं बता सकती, लेकिन यह जरूर कह सकती हूं कि यह इस तरह की भूमिका है, जो अब तक मैंने नहीं निभाई और यह मेरे लिए खास है.'
फिल्म की शूटिंग अप्रैल में शुरू होगी और इसके बड़े हिस्से की शूटिंग लंदन में होगी.
अप्रैल और माई में ब्रिटेन में फिल्म की शूटिंग की जाएगी. फिल्म के निर्माता इस साल के अंत में फिल्म रिलीज करने की योजना बना रहे हैं.
Source : News Nation Bureau