शाहरुख के सामने बच्चों की तरह शर्मा पड़ीं 'सिटीलाइट्स' की एक्ट्रेस पत्रलेखा, राजकुमार राव ने किया ट्वीट

'सिटीलाइट्स' और 'लव गेम्स' जैसी फिल्मों के लिए पहचानी जाने वाली पत्रलेखा ने ट्विटर पर अभिनेता के साथ अपनी एक तस्वीर शेयरक की।

'सिटीलाइट्स' और 'लव गेम्स' जैसी फिल्मों के लिए पहचानी जाने वाली पत्रलेखा ने ट्विटर पर अभिनेता के साथ अपनी एक तस्वीर शेयरक की।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
शाहरुख के सामने बच्चों की तरह शर्मा पड़ीं 'सिटीलाइट्स' की एक्ट्रेस पत्रलेखा, राजकुमार राव ने किया ट्वीट

शाहरुख खान के साथ पत्रलेखा (ट्विटर)

एक्ट्रेस पत्रलेखा को बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान से मुलाकात का मौका मिला। उनका कहना है कि वह उनके सामने एक बच्चे की तरह शर्मा पड़ीं।

Advertisment

'सिटीलाइट्स' और 'लव गेम्स' जैसी फिल्मों के लिए पहचानी जाने वाली पत्रलेखा ने ट्विटर पर अभिनेता के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की। उन्होंने लिखा, 'सभी आदर में सबसे ऊपर, शाहरुख खान। आपकी मौजूदगी में बच्चों की तरह शर्मा पड़ी। आभारी हूं।'

ये भी पढ़ें: सलमान खान के नाम हुई 2019 की ईद.. रिलीज होगी ये फिल्म

अभिनेता राजकुमार राव खुश हैं कि उनकी प्रेमिका शाहरुख से मिलीं। राव, पत्रलेखा के साथ हंसल मेहता की 'सिटीलाइट्स' में काम कर चुके हैं। राजकुमार ने ट्वीट किया, 'मैं तुम्हें इतना खुश और लजाते कभी नहीं देखा पत्रलेखा। यह शाहरुख खान सर का आकर्षण है।'

बता दें कि राजकुमार राव इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी 'मेरी शादी में जरूर आना' के प्रमोशन में बिजी हैं। हालांकि मूवी प्रमोट के वक्त सेट पर उनके साथ एक हादसा भी हो गया। उनके पैर में फ्रैक्चर आ गया।

ये भी पढ़ें: रिएलिटी शो के सेट पर राजकुमार राव हुए चोटिल

Source : IANS

shahrukh khan patralekha
      
Advertisment