Advertisment

इस दिन रिलीज होगी कार्तिक आर्यन की 'पति पत्नी और वो'

फिल्म में कार्तिक के साथ भूमि पेडनेकर तथा अनन्या पांडे हैं

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
इस दिन रिलीज होगी कार्तिक आर्यन की 'पति पत्नी और वो'
Advertisment

कार्तिक आर्यन अभिनीत फिल्म 'पति पत्नी और वो' छह दिसंबर को रिलीज होगी. यह फिल्म बी.आर. चोपड़ा द्वारा 1978 में इसी नाम से बनाई गई फिल्म से प्रेरित है. कार्तिक ने रविवार को सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा करते हुए कहा, "'पति पत्नी और वो' छह दिसंबर को रिलीज होगी."

फिल्म में कार्तिक के साथ भूमि पेडनेकर तथा अनन्या पांडे हैं. अनन्या 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' के सीक्वल से बॉलीवुड में अपनी पारी की शुरुआत कर कर रही हैं. लेकिन अभी तक यह कन्फर्म नहीं हुआ है कि कौन इसमें पत्नी और कौन प्रेमिका की भूमिका निभाएंगी. लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि भूमि पत्नी के रोल में तो अनन्या गर्लफ्रेंड के रोल में नजर आ सकती हैं.

बीआर चोपड़ा की एवरग्रीन फिल्म में संजीव कपूर, विद्या सिन्हा और रंजीता कौर ने प्रमुख भूमिकाएं निभाईं थीं. फिल्म में विवाहेतर संबंधों को मजाकिया अंदाज में दिखाया गया है.मुदस्सर अजीज निर्देशित फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, रेनू चोपड़ा और जूनो चोपड़ा ने किया है. छह दिसंबर को ही अर्जुन कपूर अभिनीत 'पानीपत' भी रिलीज होगी.

(इनपुट आईएएनएस से)

Kartik Aaryan Bhumi Pednekar Ananya Pandey Pati Patni Aur Woh
Advertisment
Advertisment
Advertisment