Shahrukh Khan: बुर्ज खलीफा पर हुआ 'Pathan' का ट्रेलर रिलीज, वायरल हुई वीडियो 

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान लंबे समय बाद बड़ें पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं.

author-image
Divya Juyal
New Update
Watch Shah Rukh Khans  Pathan trailer screened at Burj Khalifa 696x458

Pathan trailer on burj khalifa( Photo Credit : Social Media)

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान लंबे समय बाद बड़ें पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. बता दें कि, एक्टर लगभग चार साल बाद किसी फिल्म में लीड एक्टर के तौर पर नजर आएंगे. शाहरुख की फिल्म 'पठान' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. यह फिल्म 2023 की मोस्ट अवेटेड़ फिल्म है. जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट पास आ रही है. पठान स्टार्स फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं. हाल ही में, शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण स्टारर इस फिल्म का ट्रेलर दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर चलाए जाने के बाद सुर्खियों में आया था. साथ ही अब वहीं से किंग खान की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. 

Advertisment

आपको बता दें कि, प्रोडक्शन कंपनी यश राज फिल्म्स (Yash Raj Films) ने ट्विटर पर बुर्ज खलीफा पर चल रहे ट्रेलर के वीडियो और तस्वीरों को कैप्शन के साथ साझा किया, साथ ही कैप्शन में लिखा "पठान ऑन टॉप लिट्रेली जब पठान ने दुनिया की सबसे ऊंची इमारत #PathaanTrailerOnBurjKhalifa को अपने कब्जे में लिया".

दरअसल, शाहरुख खान ILT20 लीग की ओपनिंग सेरेमनी के लिए दुबई में मौजूद थे. ब्लैक ड्रेस में किंग खान काफी हैंडसम लग रहे थे. उन्होंने वहां अपने डायलॉग को रीक्रिएट किया और कहा, पार्टी पठान के घर में रखोगे, तो मेहमान नवाजी के लिए पठान तो आएगा, और साथ में पटाखे भी लाएगा. उन्होंने अपनी फिल्म का एक और मशहूर डायलॉग अपनी कुर्सी की पत्ती बांध लो, मौसम बिगड़ने वाला है भी कहा.

यही नहीं, पठान का ग्रैंड ट्रेलर देखने के लिए बुर्ज खलीफा के पास भी भारी भीड़ जमा हो गई. यह सब देखकर एक ट्विटर यूजर ने लिखा, "इस शानदार पठान ट्रेलर के साथ पहले से ही जश्न मना रहा हूं, नीदरलैंड में बड़ी स्क्रीन पर शाहरुख खान को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं". किंग खान के फैंस को फिल्म को लेकर इतना क्रेज देखकर फिल्म के अच्छी कमाई करने की उम्मीद है. 

यह भी पढ़ें - Anushka Sharma: विराट के शतक पर झूम उठीं अनुष्का, शेयर किया इमोशनल पोस्ट 

बता दें कि, पठान का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ था. साथ ही, फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी लीड रोल में हैं. 

Deepika Padukone Entertainment News news-nation Pathan John Abraham pathan trailer shahrukh khan news nation tv pathaan song
      
Advertisment