Advertisment

Pathaan OTT Release : Amazon Prime पर आएगी पठान, इस दिन होगी रिलीज

फिल्म पठान (Pathaan) को भला कौन भूल सकता है. 4 साल बाद शाहरुख खान ( Shah rukh khan) की वापसी आखिरकार धमाकेदार रही. फिल्म को दर्शकों ने दिल खोलकर प्यार दिया और फिल्म ब्लॉकबस्टर रही.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
2 091  893

Pathaan( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

फिल्म पठान (Pathaan) को भला कौन भूल सकता है. 4 साल बाद शाहरुख खान ( Shah rukh khan) की वापसी आखिरकार धमाकेदार रही. फिल्म को दर्शकों ने दिल खोलकर प्यार दिया और फिल्म ब्लॉकबस्टर रही. पठान को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 7 हफ्ते से ज्यादा हो गए हैं बावजूद इसके इसका क्रेज बरकरार है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. स्पाई-थ्रिलर फिल्म की टिकट खिड़की पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई जारी है. वहीं अब यह फिल्म 22 मार्च  2023 को OTT पर रिलीज हो रही है. इस गुड न्यूज के आने के बाद फैंस काफी ज्यादा खुश हैं. लोग घर बैठकर अपने फैमिली के साथ इस सुपरहिट फिल्म (Pathaan OTT Release) को एंजॉय कर पाएंगे.

यह भी पढें : Taapsee Pannu ने किया देवी लक्ष्मी का अपमान! ट्रोलर्स दे रहे गालियां

OTT रिलीज -

 आपको बता दें कि फिल्म पठान 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जो  22 मार्च  2023 को OTT पर भी देखने को मिलेगी. इसे लेकर प्राइम वीडियो ने अपने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ' हमें मौसम में उथल-पुथल का आभास होता है, आखिर पठान आ रहे हैं! पठान प्राइम वीडियो पर, 22 मार्च हिंदी, तमिल और तेलुगु में.' इस पोस्ट के सामने आने के बाद फैंस के खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन -

सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित एक्शन-थ्रिलर दुनिया भर में नंबर-एक हिंदी फिल्म बन गई है, और यह अपने सातवें सप्ताह में प्रवेश करने के बाद भी अच्छी कमाई कर रही है. पठान ने अपने 7वें हफ्ते में, भारत में 2.97 करोड़ कमाए. (हिंदी - 2.90 करोड़, सभी डब किए गए संस्करण - 0.07 करोड़) पठान शाहरुख खान की कमबैक फिल्म है, और जब से फिल्म रिलीज हुई है, इसने केवल रिकॉर्ड तोड़ा है.

फिल्म को भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया से खूब प्यार मिला. भारत में पठान का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 540.98 करोड़ (हिंदी - 522.40 करोड़, डब - 18.58 करोड़) है! दुनिया भर में फिल्म ने 1046.60 करोड़ कमाए हैं (भारत सकल: 655 करोड़, विदेशों में: 391.60 करोड़), जो किसी भी फिल्म के लिए बड़ी बात है. 

Pathaan Bollywood Today News In Hindi pathan ott release pathan movie pathan ott platform bollywood today news Bollywood News pathan ott release date in india
Advertisment
Advertisment
Advertisment