शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण( Photo Credit : सोशल मीडिया)
बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार परफॉर्मेंस देने वाली पठान पर ओटीटी पर रिलीज होने को तैयार है. यह फिल्म अमेजन प्राइम पर आज यानी कि 22 मार्च को रिलीज हो रही है. खास बात ये है कि फिल्म कुछ बोनस सीन्स के साथ रिलीज हो रही है जिन्हें थिएटर्स वाले वर्जन में काट दिया गया था. OTT पर सेंसरशिप का झमेला तो अभी है नहीं बस इसी को ध्यान में रखते हुए फिल्म का नया ओटीटी वर्जन तैयार किया गया और अब फाइनली अमेजन प्राइम पर रिलीज कर दिया गया है.
Advertisment
कौनसे हैं वो चार सीन जिन्हें अब जोड़ा गया है ?
इंटरनेट पर जो सीन वायरल हो रहे हैं उनमें से एक वो है जब रूसी लोग पठान को टॉर्चर करते हैं. एक आदमी पठान का नाखून खींच देता है. वह दर्द से चिल्ला उठता है. इसके बाद वह पठान से कहता है, 'बता दो पठान, तुम जानते हो, एंड में सब यही बोलते हैं.' इसके जवाब में पठान कहता है तेरी हिंदी तो बहुत अच्छी है.
इसके अलावा फिल्म में वो सीन भी जोड़ दिए गए हैं जो 18+ होने की वजह से थियेटर्स वाले वर्जन से हटा दिए गए थे. जैसे कि एक टॉर्चर सीन में पठान कहता है, तेरी हिंदी बहुत अच्छी है...तेरी मां हिंदुस्तान गई थी क्या, या जॉइंट ऑपरेशन था. ऐसा ही एक डिलीटेड सीन पठान की एंट्री वाला था.
वायरल सीन पर क्या है पब्लिक का रिएक्शन
पहले हटा दिए गए सीन अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इन्हें देखकर पब्लिक कह रही है कि आखिर थियेटर वाले वर्जन में इन्हें हटा क्यों लिया था भाई. दर्शकों के रिएक्शन से लग रहा है कि फिल्म ओटीटी पर भी धमाल मचाने वाली है. फिल्म मेकर्स ने ओटीटी प्लैटफॉर्म भुनाने के लिए स्टंट भी अच्छा चुना कि डिलीट किए गए सीन दोबारा जोड़ दिए. यह फिल्म को एक नया पंच और पुश दे रहा है.