Pasoori Nu: 'फिल्म मेकर्स ने किया था ये वादा,' पसूरी नु के रीमेक पर अरिजीत सिंह ने तोड़ी चुप्पी

अरिजीत सिंह ने इस गाने की पीछे की मुख्य वजह बताई है. उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा है, जरूरतमंदो के लिए गाया है गाना, ऐसे में थोड़ा गाली भा खा सकते हैं.

author-image
Shubhrangi Goyal
एडिट
New Update
Arijit singh

Arijit singh( Photo Credit : social media)

कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) स्टारर सत्यप्रेम की कथा (Satyaprem Ki katha) का गाना पसूरी नु रिलीज का रीमेक रिलीज हुआ है, तब से ये विवाद का मुद्दा बन गया है. सिंगर अरिजीत सिंह के फैन उस समय काफी निराश हुए जब यह पता चला कि वह आगामी फिल्म सत्यप्रेम की कथा के लिए पाकिस्तानी हिट पसूरी (Pasoori Nu remake) का रीमेक वर्जन गाएंगे. हर तरफ से मिल रही आलोचना के बाद, सिंगर (Arijit singh) ने अब चुप्पी तोड़ते हुए अपना बयान साझा किया है. उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए अपनी बात रखी है. अरिजीत ने गाना इसलिए अपनाया ताकि वह एक चैरिटी का समर्थन कर सकें.

Advertisment

अरिजीत के ट्विटर अकाउंट से कई ट्वीट और स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं. इसमें उन्होंने कहा है कि उन्होंने एक नेक काम को सपोर्ट करने के लिए टी-सीरीज के प्रोड्यूसर्स के साथ डील की है. जब एक फैन ने उनसे पूछा कि उन्होंने इस सौदे पर हस्ताक्षर क्यों किए, तो सिंगर ने कहा, " फिल्म मेकर्स  ने मुझे जरूरत मंद बच्चों के लिए एक चल रहे स्कूल के लिए वार्षिक फंड देने का वादा किया था." जो ज्यादा जरूरी चीज है, यह अधिक महत्वपूर्ण है. थोड़े गाली खा लेंगे.''

अरिजीत के सपोर्ट में उतरे फैंस

अरिजीत (Arijit singh) ने फिल्म के प्रचार के बारे में भी बात की. “हम म्यूजिक लवर के रूप में लोगों को किसी कलाकार को अपमानित करते हुए नहीं देखना चाहते. समझ लीजिए ये सब प्रोपेगेंडा है. इंडस्ट्री अपनी सुविधा के हिसाब से एक आर्टिस्ट को बनाती और तोड़ती है. हम लड़ते हैं क्योंकि वे हमसे ऐसा चाहते हैं,''.  वहीं इस बयान के बाद कई लोग अब अरिजीज सिंह के सपोर्ट में आए हैं. एक शख्स ने उनसे तमाम रिएक्शन पर दुखी न होने को भी कहा. “मुझे पता है कि आप पासूरी नू गाने के लिए प्रतिक्रियाओं से दुखी हैं, आप रीमेक गाने गाने के लिए दोषी महसूस करते हैं क्योंकि लोग हमेशा तुलना करते हैं

Source : News Nation Bureau

playback singer arijit singh Arijit Singh Video pasoori nu Arijit Singh arjit singh song Latest Hindi news arijit singh sings pasoori kiara advani satyaprem ki katha Arijit Singh news
      
Advertisment