'पार्टिशन 1947' का ट्रेलर रिलीज
गुरिंदर चड्ढा के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'पार्टिशन 1947' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में हुमा कुरैशी, मनीष दयाल और ओम पुरी नजर आएंगे।
इस फिल्म में देश की आजादी और पार्टिशन के बारें में दिखाया गया है। साथ ही ट्रेलर में कई चीजें आपको ऐसी भी देखने को मिलेंगी, जिन्हें देखकर आपको काफी कुछ जाना पहचाना लगेगा।
जी हां, भारत को अंग्रेजों से आजादी दिलाने वाले असली नायक जवाहरलाल नेहरू, महात्मा गांधी का किरदार निभाने वालों के साथ हॉलीवुड कलाकार माइकल गैम्बन, जिलियन एंडरसन और ह्यू बोनिविल भी इसका हिस्सा बनेंगे।
और पढ़ें: Bollywood Flashback| शाहरुख खान श्रीदेवी को शादी के लिए करना चाहता थे प्रपोज
इसमें बए आर रहमान का संगीत सुनने को मिलेगा। फिल्म में 1947 में हुए पाकिस्तान और भारत पार्टिशन के पीछे की कहानी दिखाई जाएगी।
A post shared by Huma Qureshi (@iamhumaq) on Jun 29, 2017 at 2:10am PDT
साथ ही इसमें मनीष और आलिया की लव स्टोरी भी दिखाई गई है। ट्रेलर में 'झूले-लाल' गाना सुनने को भी मिल रहा है। फिल्म 18 अगस्त 2017 में रिलीज की जाएगी।
Source : News Nation Bureau