लंबे समय से अधर में लटकी जॉन अब्राहम की फिल्म 'परमाणु-द स्टोरी ऑफ पोखरण' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। 'परमाणु-द स्टोरी ऑफ पोखरण' के ट्रेलर के लॉन्च के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी फाइनल हो गई। फिल्म 25 मई को सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी।
Advertisment
बता दें कि फिल्म की रिलीज को लेकर जॉन और प्रोड्यूसर के बीच काफी विवाद चल रहा था। फिल्म का ट्रेलर पोखरण परमाणु परीक्षण की 20वीं सालगिह पर रिलीज किया गया है।
ट्रेलर की शुरूआत 'जो भी ये काम करेगा उसे न कोई ऑफिसियल पोस्ट मिलेगी, न सैलरी, न मेडल...Nothing' जैसे दमदार डॉयलॉग के साथ होती है तो खत्म 'हमने जो सोचा वो देश के लिए था, हमने जो किया वो देश के लिए है और हमने जो पाया वो देश का होगा' पर होता है।
2 मिनट 26 सेकेंड का यह ट्रेलर देशभक्ति के दमदार डॉयलॉग्स से भरा हुआ है। 'परमाणु' 1998 के न्यूक्लियर टेस्ट पर आधारित है। '
इसमें जॉन अब्राहम, डायना पेंटी और बमन ईरानी अहम रोल में हैं। मूवी को अभिषेक शर्मा ने डायरेक्ट किया है।