/newsnation/media/post_attachments/images/2017/08/08/23-rekha.jpg)
डिंपल यादव के साथ रेखा (फेसबुक फोटो)
गुजरे जमाने की मशहूर एक्ट्रेस रेखा की एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह तस्वीर संसद भवन की है। लेकिन इस फोटो में उनकी खूबसूरती और नेताओं का उन्हें गौर से देखना चर्चा का विषय बना हुआ है।
दरअसल रेखा ने उप राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में वोट डाला था। वोट डालने के लिए वह संसद पहुंची थीं। रेखा राज्यसभा की मनोनीत सदस्य हैं। हालांकि वह ज्यादा सत्र में अनुपस्थित ही रहती हैं।
ये भी पढ़ें: भांजे आहिल के साथ ऐसे वक्त बिता रहे हैं सलमान खान, देखें वीडियो
क्रीम कलर की साड़ी और आंखों पर चश्मा लगाएं जब रेखा संसद भवन पहुंची तो सभी की निगाहें उन पर टिक गईं। वहां मौजूद सभी नेता रेखा को गौर से देख रहे थे। ट्विटर पर नेताओं के रेखा को देखने पर काफी मजाक भी उड़ाया गया।
See the men behind her 😐😐#REKHApic.twitter.com/kJajBsEDJE
— kayal🙋🏻 (@kayal_05) August 6, 2017
वहीं यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने रेखा के साथ फोटो खिंचवाईं। उन्होंने अपने फेसबुस अकाउंट पर यह फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा कि 'हमेशा विनम्र और हमेशा की तरह सुंदर रेखा जी से मुलाकात।'
बता दें कि 62 साल की रेखा आखिरी बार फिल्म 'सुपर नानी' (2014) में नज़र आई थीं।
ये भी पढ़ें: आमिर के बाद अब ये सेलिब्रिटी हुई स्वाइन फ्लू की शिकार
Source : News Nation Bureau