Parineeti-Raghav Engagement: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपडा और आप नेता राघव चड्ढा सगाई के बंधन में बंध चुके हैं. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार यह कपल ऑफिशियल बनकर सबके सामने आया है. बीते दिन दिल्ली के कपूरथला हाउस में परिणीति और राघव ने अपने परिवार और करीबियों के बीच रिंग्स एक्सचेंज की थी. नए कपल की तस्वीरें इस समय ट्विटर पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैं. ट्विटर पर #ParineetiRaghavengagement ट्रेंड कर रहा है. फैंस उनके अलग-अलग तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रहे हैं और अपने-अपने अंदाज में राघव और परिणीति को बधाई दे रहे हैं.
आपको बता दें कि, ट्विटर पर राघव और परिणीति का एक वीडियो बड़ी तेजी से फैल रहा है. इस वीडियो में जोडे पर पैप्स बधाईयां देते हुए और चिढ़ाते हुए देखे जा सकते हैं. परिणीति और राघव ऑफिशियल होने के बाद पब्लिक के सामने अपनी पहली अपीरिएंस में शरमाते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "राजनीती से परिणीति हो गया."
एक सोशल मीडिया यूजर ने राघव और परिणीति की एक क्यूट वीडियो शेयर करके हुए कैप्शन दिया, "ये दोनों साथ में कितने अच्छे लग रहे हैं."
इसके अलवा, कपल के फैंस के सोशल मीडिया पर कई सारे पोस्ट देखे जा सकते हैं. सभी नए जोड़े के ऊपर प्यार बरसा रहे हैं और उनके आने वाले कल के लिए उन्हें आशीर्वाद दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें - Parineeti-Raghav Engagement: सगाई के बाद पहली बार सामने आए परिणीति-राघव, दिए रोमांटिक पोज
यह भी पढ़ें - Parineeti Chopra Engagement: परिणीति की सगाई पर बहन प्रियंका चोपड़ा ने जताई खुशी, शेयर किया पोस्ट
इस ग्रैंड इवेंट में कई दिग्गज एक्टर्स और राजनेताओं ने भी शिरकत की. बॉलीवुड एकट्रेस प्रियंका चोपड़ा एक लाइम ग्रीन कलर की साड़ी पहने नजर आईं. इसके अलावा, सगाई समारोह में दिल्ली सीएम अर्विंद केजरिवाल और भगवंत मान ने भी आकर पार्टी की शोभा बढाई.