पिछले दो सालों से बॉलीवुड से दूर रही परिणीति चोपड़ा फिल्म मेरी प्यारी बिंदु के साथ धमाकेदार एंट्री कर रही है। इतने सनय तक पर्दे से दूर रहने के कारण उनके करियर के खत्म होनें की खबरें में तैरने लगी थी। हालांकि परिणीति इसे अपना ब्रेक टाइम मानती है।
परिणीति का कहना है कि इस ब्रेक के दौरान उन्होंने पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही जगह खुद पर काम किया। इसलिए आज आप उनका परिणीति 2.0 वर्जन देख सकते हैं। उनका मानना है कि ये वर्जन ज्यादा अच्छा और फ्रेश है।
इसे भी पढ़ें: 'गोलमाल' में करीना की जगह काम करना विरासत बढ़ाने जैसा: परिणीति चोपड़ा
यही वर्जन उनकी अगली फिल्म मेरी प्यारी बिंदु के टीजर में साफ नजर आ रहा। मेरी प्यारी बिंदु के ट्रेलर लॉन्च पर परिणीति ने कहा,' ये ब्रेक मेरी जिंदगी में बहुत मायने रखता है। मैं पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी के कुछ बदलावों से गुजर रही थी। इसके पहले मैनें लगातार तीन साल तक काम किया। मैं फंसा हुआ सा महसूस कर रही था। अच्छे काम, अच्छे लुक और ताजगी के लिए मुझे आत्ममंथन करने की जरूरत थी।' परिणीति ने बताया कि इस दौरान उन्होंने घर खरीदा। इस ब्रेक के बाद वो अच्छा महसूस कर रही है। अच्छी तरह नींद ले रही है। इस दौरान उनका स्टेमिना बढ़ गया।
इसे भी पढ़ें: 'मेरी प्यारी बिंदु' में परिणीति चोपड़ा ने गाया अपना पहला गाना, 'माना की हम यार नहीं' हुआ रिलीज
यशराज फिल्म्स की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म को मनीष शर्मा ने प्रोड्यूस किया। फिल्म में परिणीति के सामने आयुष्यमान खुर्राना है। परिणीति इस फिल्म में ना सिर्फ अभिनय कर रही है बल्कि गाना गाया है। ओरिजनल गाने के अलावा परिणिती ने 'अभी ना जाओ छोड़कर' और 'आइये मेहरबां' जैसे पुराने गानों को भी वापस से गाया है।
Source : News Nation Bureau