Parineeti Chopra: शादी की बात पर तोड़ी चुप्पी, कैमरा के सामने कहा...

परिणीति चोपड़ा पिछले कुछ समय से अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं.

परिणीति चोपड़ा पिछले कुछ समय से अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Parineeti chopra

परिणीति चोपड़ा( Photo Credit : सोशल मीडिया)

परिणीति चोपड़ा पिछले कुछ समय से अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने इस मामले में ना तो अभी तक खबर को कनफर्म किया है और ना ही झुठलाया है. इस वजह से फैन्स और पैपराजी कनफ्यूज हो चुके हैं कि आखिर सच है तो है क्या...ऊपर से परिणीति आए दिन कभी एयरपोर्ट तो कभी मनीष मल्होत्रा के घर पर देखी जा रही हैं ऐसे में लोग एक्साइटेड ना हों तो क्या करें. अभी 24 अप्रैल की रात फिर उन्हें एयरपोर्ट पर देखा गया. अब परिणीति आएं और शादी की बात ना हो ऐसा कैसे हो सकता है...वही हुई पैपराजी फिर दोबारा शादी का राग अलापने लगे और परिणीति मंद-मंद मुस्काती नजर आईं. वे परिणीति से पूछ रहे थे कि मैम शादी कब है?

Advertisment

इस पर परिणीति मुस्कुरा रही थीं...इतने में एक कैमरावाला बोलता है हम कुर्ता सिलवा लेते हैं. मैम हम आपकी तरफ से होंगे...लड़की वाले...बात सुनकर परिणीति अपनी स्माइल रोकते हुए कहती हैं पागल हो चुके हो सब...साफ दिख रहा था कि परिणीति भी यह मजाक इंजॉय कर रही हैं लेकिन समझ से बाहर है कि वे अभी तक एक्सेप्ट क्यों नहीं कर रहीं. शायद वह एक बार बता दें कि किससे और कब है तो कुछ नए सवाल शुरू हों. खैर उनकी मर्जी लेकिन इस वजह से सोशल मीडिया पर भी उनकी अच्छी खासी ट्रोलिंग हो रही है.

क्या बोले सोशल मीडिया वाले ?

करन ने लिखा, कुछ ना बोलकर वो केवल एक बज क्रिएट कर रही है. शादी की खबर को लेकर लाइम लाइट में रहना चाहती है. पूजा ने लिखा, इतनी ओवर एक्टिंग तो इसने फिल्मों में भी नहीं की. जैसमिन ने लिखा, ये इतने एक्सप्रेशन क्यों दे रही है. कुछ दिन पहले कियारा की शादी हुई वो तो इतना नहीं खिलखिलाती. यशोदा ने लिखा, जब पैपराजी ने कहा कि मैम शादी कब है कुर्ता सिलाना है...हम लड़कीवाले हैं तो वो अपनी हंसी नहीं रोक पाई. कीर्ती ने लिखा, इतना भी क्या शो ऑफ करना...सीधा बोलो हां शादी है.

Parineeti Chopra
Advertisment