Parineeti-Raghav Engagement: जय हिंद बोल छा गए परिणीति के ताया जी, देखें VIDEO

परिणीति के ताया जी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Parineeti taya ji video

Parineeti-Raghav Engagement( Photo Credit : Social Media)

Parineeti-Raghav Engagement: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और 'आप' नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) की सगाई हो चुकी है. इस फंक्शन में कपल ने अपनी फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स को ही बुलाया था. परिणीति की सगाई में उनकी कजिन बहन प्रियंका चोपड़ा भी काफी लाइम-लाइट में रही थीं. ऐसे ही एक्ट्रेस के एक और रिलेटिव ने खूब सुर्खियां बटोर ली हैं. दरअसल, परिणीति के ताया जी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें ताया जी पैपराजी को जय हिंद कहकर सैल्यूट करते नजर आ रहे हैं. 

Advertisment

पैपराजी के इंस्टाग्राम पर शेयर इस वीडियो में एक बुजुर्ग शख्स रोड पार करके कपूरथला हाउस में फंक्शन में शिरकत करते हैं. वो अपने आर्मी लुक में हैं. सिर पर टोपी लगाए सूट-बूट पहने ये अंकल खुद को परणीति के ताया जी कहकर इंट्रोड्यूस करते हैं. पैपराजी के सामने आकर उनका बात करना और खुद को इंट्रोड्यूस करना फैंस को भा गया. सोशल मीडिया पर फैंस परिणीति के ताया जी पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. 

वीडियो में ताजा जी कहते हैं- जय हिंद...मैं परिणीति का ताया जी हूं...और ये मेरी पत्नी हैं. फिर वो सभी कैमरामैन को सैल्यूट करते हैं. इस वीडियो को देख फैंस अंकल जी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. यूजर्स ने लिखा- वो काफी सभ्य तरीके से पेश आए. एक फैन ने लिखा- वो एक्स आर्मी अफसर हैं. वहीं ज्यादातर यूजर्स ने ताया जी नमस्ते लिखकर हंसी के फुहारे वाले कमेंट्स छोड़े. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

परिणीति और राघव ने दिल्ली के कपूरथला हाउस में एक पारंपरिक समारोह में सगाई की थी. इस फंक्शन में फैमिली मेंबर्स के अलावा दिल्ली के सीएम अरवंदि केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान भी शामिल हुए थे. खास मौके पर परिणीति की कजिन सिस्टर प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) भी शामिल हुई थीं. हालांकि, प्रियंका की मां मधु चोपड़ा पूरे फंक्शन में कहीं नजर नहीं आई थीं. 

Source : News Nation Bureau

परिणीति चोपड़ा इंगेजमेंट raghav chadha engagement बॉलीवुड खबरें raghav chadha dance video Raghav Chadha राघव चड्ढा इंगेजमेंट परिणाति चोपड़ा सगाई parineeti chopra engagemnet Parineeti Chopra Dating Parineeti Chopra राघव चड्ढा
      
Advertisment