/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/17/parineeti-73.jpg)
परिणीति चोपड़ा( Photo Credit : फोटो- @parineetichopra Instagram)
देश में चल रहे लॉकडाउन के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) 'खुद के लिए' समय निकालने के लिए कुछ समय के लिए सोशल मीडिया छोड़ रहीं हैं. परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने इसका खुलासा इंस्टाग्राम स्टोरी से किया, उन्होंने कहा कि वह जल्द ही वापस आएंगी. परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा, 'कुछ दिनों के लिए सोशल मीडिया से डेटॉक्स होने की जरूरत है और जरूरी भी है. आप सभी से बाद में भेंट होगी.'
यह भी पढ़ें: कंगना की बहन रंगोली चंदेल का ट्विटर अकाउंट बंद, इस सेलिब्रिटी ने भी की थी शिकायत
हाल ही में परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने खुद की दुल्हन के रूप में तैयार की गई एक तस्वीर को शेयर करके फैंस का दिल जीता था. फिल्म की बात करें तो उन्हें दिबाकर बनर्जी द्वारा निर्देशित अगली फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' में नजर आएंगी. इस फिल्म में उनके साथ 'इशकजादे' के सह-कलाकार अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) भी हैं.
यह भी पढ़ें: 'रामायण' की 'सीता' दीपिका चिखलिया ने किया खुलासा, बताया क्यों फिल्मों में नहीं पहने छोटे कपड़े
फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' (Sandeep Aur Pinky Faraar) की मजेदार बात यह है कि फिल्म में अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), पिंकी दहिया का किरदार निभा रहे हैं, जबकि संदीप कौर के किरदार को परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) निभा रही हैं. इसके अलावा परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) फिल्म 'साइना' में भी नजर आएंगी. इस फिल्म में परिणीति बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल (Saina Nehwal) का किरदार निभाएंगी. फिल्म बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल (Saina Nehwal) के जीवन पर आधारित है.
Source : IANS/News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us