/newsnation/media/post_attachments/images/2023/10/10/parineeti-chopra-27.jpg)
parineeti chopra( Photo Credit : Social Media)
Parineeti Chopra Mumbai Airport: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा शादी के बाद काफी चर्चा में हैं. एक्ट्रेस ने आप नेता राघव चड्ढा से शादी रचाई है. शादी के बाद परिणीति पहली बार मुंबई पहुंची हैं. एक्ट्रेस को आज 10 दिसंबर को पैपराजी ने मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया. यहां नई-नवेली दुल्हन परिणीति एकदम बॉस लेडी लुक में नजर आई. एक्ट्रेस ने ब्लैक सूट-बूट के साथ अपने मैरिड वुमेन लुक को भी कैरी किया. मांग में सिंदूर और हाथों में चूड़ा पहने परिणीति बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
24 सितंबर को उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग रचाने के बाद परिणीति चोपड़ा पहली बार मुंबई आई हैं. एक्ट्रेस ने मुंबई एयरपोर्ट पर धमाकेदार एंट्री ली. शादी के बाद नई दुल्हन परिणीति ने एयरपोर्ट लुक को क्लासी और ट्रेडिशनल रखा, उन्होंने कंप्लीट ब्लैक लुक कैरी किया. सबसे ज्यादा ध्यान परिणीति की मांग में भरे सिंदूर पर गया, जो काफी सुंदर लग रहा था. वहीं एक्ट्रेस ने वेस्टर्न ब्लैक सूट पर हाथों में गुलाबी चूड़ा पहना था. एक्ट्रेस पैपराजी को पोज देते नजर आईं. यहां कैमरामैन ने परिणीति से राघव चड्ढा को लेकर भी सवाल पूछे. एक कैमरामैन ने पूछा- परिणीति, जीजू कैसे हैं...? इस पर एक्ट्रेस ने हंसकर जवाब दिया अच्छे हैं.
परिणीति को इस एयरपोर्ट लुक को फैंस का काफी प्यार मिल रहा है. अधिकतर फैंस ने परि के मैरिड वुमेन लुक को सराहा और इसे शानदार कहा. वहीं फैंस एक्ट्रेस के लिए लिख रहे हैं कि वो अभी भी राघव के नाम पर शरमा रही है. ये कितना क्यूट है..." एक फैन ने लिखा, खुशी देख रहे हो..."
इससे पहले राघव और परिणीति की वेडिंग के कई वीडियो और तस्वीरें सामने आई थीं. दोनों की शाही शादी की इनसाइड तस्वीरों ने फैंस का दिल जीत लिया था. राघव के दिल्ली वाले घर में परिणीति का ग्रैंड वेलकम हुआ था जिसकी वीडियो ने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया था.
Source : News Nation Bureau