परिणीति ने 'वर्कआउट के बाद, शॉवर से पहले' की तस्वीर पोस्ट की

Parineeti Chopra, Shares, Visuals, Workout, Shower, परिणीति चौपड़ा, वर्कआउट, शॉवर, तस्वीर पोस्ट

author-image
Nihar Saxena
New Update
Parineeti Chopra

बेहद मासूम और फ्रैश-फ्रैश दिख रही हैं परिणीति चोपड़ा.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने अपने वर्कआउट के बाद और शॉवर से पहले की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है, जिसे उनके फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर शेयर तस्वीर में परिणीति काले रंग की जिम ड्रेस में कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं. उन्होंने इस शेयर तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, 'वर्कआउट के बाद. शॉवर से पहले.'

Advertisment

फोटो शेयरिंग वेबसाइट पर इस तस्वीर को अब तक 272 हजार लाइक्स मिले हैं. परिणीति अगली बार 'संदीप और पिंकी फरार' में दिखाई देंगी. फिल्म का निर्देशन दिबाकर बनर्जी कर रहे हैं. फिल्म में अभिनेत्री ने साथ 'इशकजादे' के सह-कलाकार अर्जुन कपूर भी नजर आएंगे.

अभिनेत्री की एक और फिल्म में दिखाई देंगी, जिसका टाइटल है 'द गर्ल ऑन द ट्रेन'. फिल्म हॉलीवुड फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' का हिंदी रिमेक है. इसमें उनके साथ कीर्ति कुल्हारी, अदिति राव हैदरी और अविनाश तिवारी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.

Source : IANS/News Nation Bureau

परिणीति चोपड़ा Workout वर्कआउट Parineeti Chopra Shower फोटो Bollywood News
      
Advertisment