Parineeti-Raghav: नहीं देखी होगीं परिणीति-राघव के रोका सेरेमनी की ये Inside तस्वीरें

परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने सोशल मीडिया पर अपने रोका सेरेमनी की अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं.

परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने सोशल मीडिया पर अपने रोका सेरेमनी की अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Parineeti Raghav Engagement Pics

Parineeti-Raghav Engagement Pics( Photo Credit : Social Media)

Parineeti-Raghav Engagement Pics: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने सोशल मीडिया पर अपने रोका सेरेमनी की अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं. इन फोटोज में कपल गुरुद्वारे में अरदास लगाते नजर आ रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए परिणीति ने एक प्यार भरा कैप्शन भी लिखा है. अपने होने वाले पति राघव चड्ढा (Raghav Chadha) के साथ परिणीति साथ जीने-मरने की कसमें खाते दिख रही हैं. इंगेजमेंट सेरेमनी की इनसाइड फोटोज पर फैंस भी प्यार भरे रिएक्शन दे रहे हैं. 

Advertisment

एक्ट्रेस ने शेयर की अनसीन फोटोज
परिणीति चोपड़ा और 'आप' नेता राघव चड्ढा ने 13 मई को सगाई की थी. ये एक VVIP इवेंट था जिसमें कपल की सगाई और रोका सेरेमनी की गई थी. अब इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस ने फैंस के साथ सेरमनी की इनसाड फोटोज शेयर की हैं. फोटोज में परणीति और राघव गुरुद्वारे में रस्में निभाते नजर आ रहे हैं. दोनों ने मैचिंग आइवरी आउटफिट पहने हैं. सिर पर पल्लू ओढ़े परिणीति बेहद प्यारी ब्राइड लग रही हैं. 

अरदास के लिए लिखा थैंकफुल नोट
परिणीति और राघव की सगाई की रस्में सिख रीति-रिवाजों के अनुसार हुई थी. सुखमनी साहिब पथ के बाद शाम 6 बजे अरदास हुई. सगाई समारोह का संचालन ज्ञानी हरप्रीत सिंह जी ने किया था. परिणीति ने कैप्शन में इन्ही को धन्यवाद कहा है. एक्ट्रेस ने लिखा- "अरदास! अकाल तख्त साहिब के इकलौते जत्थेदार, सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह जी का आशीर्वाद पाकर बहुत अच्छा लगा. हमारी सगाई में उनका होना ही हमारे लिए सबकुछ था."

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @parineetichopra

सोशल मीडिया पर राघव और परिणीति की इंगेजमेंट फोटोज खूब वायरल हुई थीं. तस्वीरों में परिणीति और राघव को सिर ढके और गले में नारंगी रंग का दुपट्टा डाले खड़े देखा जा सकता है. कपल के साथ में उनके फैमिली मेंबर्स भी मौजूद थे. हालांकि, लंबे समय से राघव और परिणीति दोनों ही अपने रिलेशनशिप पर चुप्पी साधे हुए थे. सोशल मीडिया पर अक्सर कपल के आउटटिंग फोटो और वीडियो वायरल हो रहे थे. 

Parineeti Chopra Raghav Chadha परिणीति चोपड़ा इंगेजमेंट parineeti ragahv roka ceremony parineeti chopra net wroth परिणाति चोपड़ा सगाई राघव चड्ढा इंगेजमेंट परिणाति चोपड़ा parineeti ragahv roka ceremony pics
      
Advertisment