/newsnation/media/post_attachments/images/2018/10/29/parineetichopra-47.jpg)
परिणीति चोपड़ा उन एक्ट्रेस में शुमार है जो सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती हैं, जो खुद से जुड़ी एक्टिविटी और तस्वीरें शेयर करती है. हाल ही में उन्हें एक ऐसी तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया जो तेजी से वायरल हो रहा है. उनकी तस्वीर को लेकर कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी करने लगे हैं. परिणीति चोपड़ा ने पूल के भीतर बिकिनी की तस्वीर शेयर की है. परिणीति चोपड़ा ने ब्लैक कलर की बिकीन में दिख रही है. फोटो में परिणीति की बॉडी काफी टोंड और फिट नजर आ रही है.
View this post on Instagramɟɟo ɥɔʇıʍS 🧜♀️ #AdrikasBachelorette #PaddyWho
A post shared by Parineeti Chopra (@parineetichopra) on
लेकिन कुछ इस तस्वीर को लेकर इन्हें ट्रोल करने लगे हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव एक यूजर ने लिखा है, ‘कम से कम बिकिनी तो ढंग से पहन लो’! वहीं एक यूजर ने लिखा ‘बहते-बहते समंदर में पहुंच जाओगी...दिमाग भी स्विच ऑफ है.’
और पढ़ें : अक्षय कुमार ने फैन्स को दिए दिवाली का तोहफा, इस दिन रिलीज होगा 2.0 का ट्रेलर
बता दें कि इससे पहले भी परिणीति फिल्म फेयर के लिए बिकीनी में पोज दे चुकी हैं. परिणीति की अगामी फिल्म 'जबरिया जोड़ी' और 'संदीप और पिंकी फरार' है जिसकी शूटिंग चल रही है.
Source : News Nation Bureau