Parineeti-Raghav Dance: रोमांटिक हुईं परिणीति तो राघव ने किया किस, सगाई का डांस VIDEO वायरल

सोशल मीडिया पर परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Parineeti Raghav Dance Video

Parineeti-Raghav Dance Video( Photo Credit : Social Media)

Parineeti-Raghav Dance Video: एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और पॉलिटिशियन राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने कल शनिवार 13 मई 2023 को सगाई कर ली है. कपल ने परिवार और दोस्तों के साथ एक इंटिमेट सेरेमनी में एक-दूसरे के साथ रिंग एक्सचेंज की. सोशल मीडिया पर अब कपल की रिंग सेरेमनी का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में परिणीति और राघव एक-दूसरे का हाथ थामे रोमांटिक डांस करते नजर आ रहे हैं. बैकग्राउंड में परिणीति की फिल्म 'केसरी' का गाना 'माही...वे' बज रहा है. वीडियो की सबसे क्यूट बात ये है कि परिणीति को रोमांटिक होते देख राघव भी अपनी फीलिंग्स पर काबू नहीं रख पा रहे हैं. 

Advertisment

ये वीडियो पैपराजी के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. वीडियो में कपल बेहद प्यार लग रहे हैं. दोनों ने पीच और ऑफ व्हाइट कलर के मैचिंग आउटफिट पहने हैं. इस लुक में परिणीति और राघव एकदम रॉयल कपल लग रहे थे. मनीष मल्होत्रा का सूट पहने परिणीति काफी खूबसूरत दिख रही थीं. 

सगाई के वक्त एक्ट्रेस अपने होने वाले लाइफ पार्टनर के साथ मस्ती करती नजर आईं. परिणीति इतनी फिल्मी हो गईं कि वो राघव को साथ में डांस करने के लिए अपनी ओर खींच रही हैं. हालांकि, आप नेता खुद तो नहीं थिरकते लेकिन एक्ट्रेस का रोमांटिक अंदाज देख उन्हें प्यार से गाल पर किस कर लेते हैं. वीडियो में परिणीति के पिता और बाकी परिवार के सदस्य भी मौजूद हैं. एक-दूसरे का हाथ थामे राघव और परिणीति किसी राजकुमार और राजकुमारी से कम नहीं लग रहे थे. 

इस वीडियो पर फैंस ने भी खूब रिएक्शन दिए हैं. यूजर्स ने राघव के इस रोमांटिक अंदाज पर खूब प्यार लुटाया. एक यूजर ने लिखा- 'उफ्फ वो गाल पर छोटा सा किस कितना प्यारा था.' एक और फैन ने लिखा- 'परिणीति, राघव के प्यार में डूबी हुई है.' एक और फैन ने लिखा- 'वो दोनों एक-दूसरे के प्यार में हैं, साफ झलक रहा है.' वहीं ज्यादा यूजर्स कपल को हमेशा साथ रहने की दुआएं देते नजर आए. 

परिणीति चोपड़ा इंगेजमेंट परिणीति चोपड़ा सगाई raghav chadha engagement Raghav Chadha परिणाति चोपड़ा सगाई parineeti chopra engagemnet Parineeti Chopra Dating Parineeti Chopra राघव चड्ढा परिणीति चोपड़ा वेडिंग
Advertisment