Advertisment

Parineeti Chopra: 'क्या आपको इंग्लिश बोलनी नहीं आती?' ट्रोल होने पर परिणीति चोपड़ा ने सुनाया किस्सा

परिणीति ने इंटरव्यू के दौरान बताया, जब मैंने कुछ छोटे शहर का रोल प्ले किया, तो लोग मेरे पास आने लगे और कहने लगे, 'ओह, आप अंग्रेजी बोलते हैं

author-image
Shubhrangi Goyal
एडिट
New Update
Parineeti Chopra

Parineeti Chopra( Photo Credit : social media)

Advertisment

परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं, वहीं इससे पहले उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जहां उन्होंने अपने इंग्लिश बोलने को लेकर ट्रोल होने की बात शेयर की है. परिणीति (Parineeti Chopra) एक ऐसी एक्ट्रेस है जिन्होंने हर तरह की फिल्में की हैं, चाहे वह लेडीज वर्सेज रिकी बहल (Ladies vs Ricky Bahl) जैसी रोमांटिक कॉमेडी हो, द गर्ल ऑन द ट्रेन जैसी मिस्ट्री थ्रिलर हो, साइना नाम की जीवनी पर आधारित फिल्म हो या कोड नेम: तिरंगा जैसी एक्शन फिल्म हो.

परिणीति को नहीं रास आई ये बात

 हाल ही में एक इंटरव्यू में, एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे एक प्रोजेक्ट में छोटे शहर का रोल प्ले करने के बाद लोग उनसे पूछते थे कि क्या उन्हें अंग्रेजी बोलनी आती है, उन्होंने इसको लेकर खुलासा किया, “यह पागलपन है, जब मैंने कुछ छोटे शहर का रोल प्ले किया, तो लोग मेरे पास आने लगे और कहने लगे, 'ओह, आप अंग्रेजी बोलते हैं? तुम्हें अंग्रेजी बोलनी आती है?' मुझे यह अजीब लगा. आप यह कैसे मान लेंगे कि मैं अंग्रेजी नहीं बोलती?”

एक्ट्रेस (Parineeti Chopra) हाल ही में रेडियो नशा के साथ एक इंटरव्यू में थीं. बातचीत के दौरान उनसे पूछा गया कि उनके मुताबिक उनकी कौन सी फिल्म ज्यादा प्यार की हकदार है. इस पर अपनी दो राय साझा करते हुए, केसरी एक्ट्रेस ने कहा, “मेरी प्यारी बिंदू बाहुबली के साथ रिलीज़ हुई थी और इसलिए उसे तब प्यार नहीं मिला. लेकिन यही वह फिल्म है जिसके लिए मुझे आज सबसे ज्यादा प्यार मिलता है. और यही मायने रखता है. इस तरह की कई फिल्में हैं जो उस समय ज्यादा कमाई नहीं कर पातीं, लेकिन वे हमेशा आपको ढूंढ लेती हैं.'दूसरी तरफ परिणीति के पर्सनल लाइफ की अगर बात करें तो एक्ट्रेस आप नेता राघव चड्ढा के साथ 24 सितंबर को सात फेरे लेंगी दोनों की शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं. 

Source : News Nation Bureau

latest-news bollywood-actress News nation big news Latest Hindi news Parineeti Chopra Actress parineeti chopra
Advertisment
Advertisment
Advertisment