Parineeti-Raghav Wedding: नवराज हंस के म्यूजिक को एंजॉय करते दिखे CM अरविंद केजरीवाल, वीडियो आया सामने

परिणीति चोपडा और राघव ने शनिवार को 90 के दशक की थीम पर एक पार्टी की मेजबानी की थी, जिसमें प्रसिद्ध पंजाबी गायक नवराज हंस (Navraj Hans) का परफॉर्मेंस भी शामिल था, साथ ही अब पार्टी से एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रही है. 

परिणीति चोपडा और राघव ने शनिवार को 90 के दशक की थीम पर एक पार्टी की मेजबानी की थी, जिसमें प्रसिद्ध पंजाबी गायक नवराज हंस (Navraj Hans) का परफॉर्मेंस भी शामिल था, साथ ही अब पार्टी से एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रही है. 

author-image
Divya Juyal
एडिट
New Update
parineeti raghav wedding  3

Parineeti-Raghav Wedding( Photo Credit : Social Media)

Parineeti-Raghav Wedding: परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और राघव चड्ढा (Raghav Chadha) की शादी का जश्न जोरों पर शुरू हो गया है और यह राजस्थान में एक ग्रैंड इवेंट होने वाला है. यह जोड़ा उदयपुर के लीला पैलेस में सुरम्य पिछोला झील के बैकग्राउंड में शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं. अपनी परियों की कहानी वाली शादी से पहले, जोड़े ने शनिवार को 90 के दशक की थीम पर एक पार्टी की मेजबानी की थी, जिसमें प्रसिद्ध पंजाबी गायक नवराज हंस (Navraj Hans) का परफॉर्मेंस भी शामिल था, साथ ही अब पार्टी से एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रही है. 

Advertisment

नवराज हंस ने परिणीति चोपड़ा और राघव की संगीत नाइट में किया परफॉर्म 

23 सितंबर को, जल्द ही दूल्हा-दुल्हन बनने वाली परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने अपनी शादी से पहले 90 के दशक की थीम पर एक पार्टी को होस्ट किया था. पार्टी में पॉपुलर पंजाबी गायक हंसराज हंस (Navraj Hans) के बेटे नवराज हंस की परफॉर्मेंस हुई. उन्होंने 'कजरा मोहब्बत वाला' जैसे कई बॉलीवुड नंबर और 'दिल चोरी साडा हो गया', 'गुड़ नाल इश्क मीठा' जैसे पंजाबी गाने गाए हैं. परिणीति चोपड़ा के एक फैन पेज द्वारा शेयर की गई क्लिप में, नवराज हंस के परफॉर्मेंस के साथ जोड़े के मेहंदी और संगीत समारोह की कुछ झलकियाँ शेयर की गईं. क्लिप में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान भी जश्न का आनंद लेते नजर आ रहे हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Pariinspired - Ambika (@pariinspired)

यह भी पढ़ें - Ganpati Visarjan: गणपति विसर्जन पर जमकर डांस करती दिखीं जान्हवी, रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया भी दिखे साथ

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की 90 के दशक की थीम वाली पार्टी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पंजाबी संगीत में अपने काम के लिए मशहूर जाने-माने पंजाबी गायक नवराज हंस ने आज परिणीति और राघव की 90 के दशक की थीम वाली पार्टी में अपने परफॉर्मेंस से मेहमानों का मनोरंजन किया. उन्होंने जोड़े के बड़े इवेंट में कजरा मोहब्बत वाला जैसे पॉपुलर बॉलीवुड गाने और पंजाबी गाने गाए.

Bollywood News Parineeti Chopra Raghav Chadha Raghav Parineeti wedding Raghav Chadha- Parineeti Chopra Wedding Navraj Hans
      
Advertisment