Advertisment

पिंक टॉप पर हाथों में मेंहदी-चूड़ा पहन मॉडर्न बहू बनकर निकलीं परिणीति, देखें VIDEO

परिणीति का ये लुक उन्हें काफी कूल ब्राइड बना रहा है. एक्ट्रेस ने मैचिंग लाइड शेड चूड़ा पहना हैं, हाथों में मेंहदी और मांग में सिंदूर लगाए परिणीति सुहागन बनकर कहर ढा रही हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Parineeti Chopra wedding

न्यूली वेड कपल परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा की शादी हो गई है. ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Parineeti Chopra Raghav Chadha Wedding: न्यूली वेड कपल परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा की शादी हो गई है. कपल शादी के बाद पहली बार एक-साथ नजर आए हैं. सोशल मीडिया पर राघव और परिणीति का फर्स्ट न्यूलीवेड लुक काफी वायरल हो रहा है. दोनों ने यूनिक और एलिगेंट स्टाइल कैरी किया है. खासतौर पर बॉलीवुड दीवा परिणीति बेहद मॉडर्न बहू बनकर निकली हैं. उन्होंने डेनिम जींस के साथ पिंक शिमर टॉप पहना है. हाथों में मेहंदी, चूड़ा के साथ मांग में सिंदूर लगाए एक्ट्रेस बला सी खूबसूरत लग रही हैं. 

शादी के बाद पहली बार परिणीति और राघव चड्ढा एक-साथ नजर आए हैं. डेनिम ब्लू जींस के साथ परि ने पिंक कलर का शिमर टॉप पहना हैं. टिपिकल लाल सुर्ख साड़ी और लहंगा छोड़ एक्ट्रेस मॉडर्न लुक में नजर आई हैं. हालांकि, परिणीति का ये लुक उन्हें काफी कूल ब्राइड बना रहा है. एक्ट्रेस ने मैचिंग लाइड शेड चूड़ा पहना हैं, हाथों में मेंहदी और मांग में सिंदूर लगाए परिणीति सुहागन बनकर कहर ढा रही हैं. वहीं राघव चड्ढा वाहइ एंड ब्लैक कैजुअल लुक भी डैशिंग लग रहे हैं. दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे साथ में उदयपुर रिजॉर्ड से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं. उदयपुर में लीला पैलेस से निकलते हुए परिणीति किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही थीं. पैपराजी ने कपल को शादी की बधाई भी दी हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Voompla (@voompla)

सोशल मीडिया पर परिणीति और राघव का ये लुक काफी पॉपुलर हो रहा है. इससे पहले दोनों की शादी की फोटोज जमकर वायरल हुई थीं. राघव परिणीति के वेडिंग एलबम में दोनों के बीच जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने को मिली है. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

परिणीति और राघव ने 24 सिंतबर को उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग की है. खास मौके पर कपल ने अपने लुक को सिंपल और एलिगेंट रखा था. ऑफ व्हाइट शेरवानी में राघव चड्ढा काफी जंच रहे थे. वहीं गोल्डन शिमर लहंगा-चोली पहने परिणीति (Parineeti Chopra) बेहद खूबसूरत दुल्हन बनी थीं. फोटोज में कपल को शादी के जश्न में डूबे और एक दूसरे का हाथ पकड़े देखे जा सकता है. 

Source : News Nation Bureau

Raghav Chadha wedding परिणीति चोपड़ा ब्राइडल लुक Parineeti Chopra Bridal Look Raghav Chadha Parineeti Chopra wedding photos परिणीति चोपड़ा Parineeti Chopra Parineeti Chopra Reception look राघव चड्ढा परिणीति चोपड़ा वेडिंग Raghav Chadha Reception
Advertisment
Advertisment
Advertisment