/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/13/priyankaatparineetiraghavengagement-65.jpg)
Priyanka Chopra( Photo Credit : social media)
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप सांसद राघव चड्ढा (Parineeti Chopra Raghav Chadha Engagement) ऑफिशियली एक दूसरे के हो गए हैं. सगाई समारोह में प्रियंका चोपड़ा समेत कई हस्तियों ने पार्ट लिया. सगाई समारोह दिल्ली के कपूरथला हाउस में हुआ. परिणीति और राघव जहां क्रीम ड्रेस में नजर आए तो वहीं परिणीति की कजिन प्रियंका चोपड़ा को हरे रंग की साड़ी में देखा गया. बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप सांसद राघव चड्ढा ऑफिशियली एक दूसरे के हो गए हैं.
सगाई समारोह में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) समेत कई हस्तियों ने पार्ट लिया. सगाई समारोह दिल्ली के कपूरथला हाउस में हुआ. परिणीति और राघव जहां क्रीम ड्रेस में नजर आए तो वहीं परिणीति की कजिन प्रियंका चोपड़ा को हरे रंग की साड़ी में देखा गया.. अपने लुक को हैवी पार्टी मेकअप से पूरा किया है. वहीं पति निक जोनस और बेटी मालती मैरी इस फंक्शन में नहीं पहुंच पाए. प्रियंका खासकर बहन की सगाई के लिए आज दिल्ली पहुंची.
प्रियंका चोपड़ा ने दी बधाई
प्रियंका चोपड़ा ने राघव और परिणीति को बधाई दी और इंस्टाग्राम पर कुछ अंदरूनी फोटोज शेयर कीं. उन्होंने लिखा, "बधाई हो टीशा और राघव...शादी का इंतजार नहीं कर सकती! आप दोनों और परिवार के लिए बहुत खुश हूं, परिवार से मिलने में बहुत मजा आया."एक्ट्रेस के भाई शिवांग को कार्यक्रम स्थल, कपूरथला हाउस के बाहर मीडियाकर्मियों को मिठाई बांटते हुए देखा गया और सभी को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया. डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, जो एक्ट्रेस की सगाई की ड्रेस के आधिकारिक डिजाइनर थे भी बतौर गेस्ट फंक्शन में शामिल हुए. साथ ही भगवंत मान, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई नेता इस इवेंट में शामिल हुए.
ये भी पढ़ें-Parineeti-Raghav Engagement Pics: राघव की हुईं परिणीति, कपल ने रोमांटिक अंदाज में फ्लांट की इंगेजमेंट रिंग
कब करेंगे शादी ?
प्रियंका इस लुक में बहुत सुंदर लग रही थीं. प्रियंका को अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा और परिणीति के पिता पवन चोपड़ा के साथ पोज देते देखा गया. कपल के परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में दोनों ने एक दूसरे को रिंग पहनाई. सभी लोग सगाई में जश्न में डूबते दिखाई दिए. सगाई के जश्न शाम 5 बजे से शुरू हो गए थे. हालांकि अभी शादी की तारीख की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि कपल साल के अंत तक शादी के बंधन में बंध जाएंगे.
Source : News Nation Bureau