/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/09/parineeti-chopra-engagement-75.jpg)
Parineeti Chopra Engagement( Photo Credit : social media)
Parineeti Chopra Engagement: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और युवा नेता राघव चड्ढा एक बार फिर एयरपोर्ट पर साथ स्पॉट हुए हैं. यहां परिणीति सुर्ख लाल रंग के पलाजो-सूट में नजर आईं. एक्ट्रेस काफी खूबसूरत दिख रही थीं. वहीं ब्लैक शर्ट में राघव चड्ढा भी काफी डैशिंग दिख रहे थे. मीडिया में परिणीति और राघव चड्ढा की सगाई की अटकलें हैं. ऐसी खबरे हैं कि कपल इसी महीने में 13 मई को सगाई करने वाले हैं.
हाल में परिणीति चोपड़ा और आम आदमी नेता राघव चड्ढा को दिल्ली एयरपोर्ट पर साथ स्पॉट किया गया. रुमर्ड कपल काफी कूल दिख रहे थे. दोनों हाई सिक्योरिटी में पैपराजी के सवालों से बचते हुए जाते दिखे. हालांकि, शादी के सवाल पर दोनों ने चुप्पी साधे रखी. यहां परिणीति और राघव की सगाई को लेकर भी अफवाहें उड़ रही हैं. मीडिया में खबरे हैं कि 13 मई को दोनों की सगाई होने वाली है इसको लेकर दोनों ने कोई बयान जारी नहीं किया है. हालांकि, न्यूजनेशन इस खबर की पुष्टि नहीं करता है.
'इश्कजादे' एक्ट्रेस परिणीति और राघव की शादी और सगाई को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है. हालांकि, अभी तक परिणीति ने इन खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है. अफवाहें है कि परिणीति चोपड़ा इसी साल अक्टूबर के महीने में शादी रचाने वाली हैं. परिणीति की बहन प्रियंका चोपड़ा भी ग्रैंड वेडिंग में शामिल होंगी.
अगर खबर पक्की होती है तो बॉलीवुड में एक और शाही शादी की धूम रहेगी. परिणीति के फैंस भी उन्हें दुल्हनियां बनते देखने को लेकर काफी एक्साटइटेड हैं. इससे पहले रिपोर्ट्स में कहा गया था कि एक्ट्रेस की सगाई और रोका सेरेमनी पहले ही हो चुकी है. परिणीति की इंगेजमेंट रिंग को लेकर भी काफी सुर्खियां बनी थी. इसके अलावा एक्ट्रेस फैशन डिजाइन मनीष मल्होत्रा के घर पर भी स्पॉट हुई थीं.