Parineeti Chopra की सगाई में शाम 5 बजे सबसे पहले होगा ये पाठ, जानें फुल डिटेल

लंबे समय से परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के साथ होने की खबरें चल रही थीं. बताया जा रहा था कि दोनों सगाई करने वाले हैं.

लंबे समय से परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के साथ होने की खबरें चल रही थीं. बताया जा रहा था कि दोनों सगाई करने वाले हैं.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Parineeti chopra raghav chaddha

परिणीति-राघव( Photo Credit : सोशल मीडिया)

लंबे समय से परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के साथ होने की खबरें चल रही थीं. बताया जा रहा था कि दोनों सगाई करने वाले हैं. फिर अपडेट आई कि सगाई 13 मई को होने वाली है. अब आज जिस तरह से दिल्ली के कपूरथला हाउस में तैयारियां चल रही हैं और प्रियंका चोपड़ा भी दिल्ली पहुंच गई हैं उससे ऐसा लग रहा है कि सगाई आज ही होने वाली है. इस सगाई का शेड्यूल भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शाम 5 बजे के बाद का सारा शेड्यूल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisment

बताया जा रहा है कि शाम 5 बजे से दिल्ली के कपूरथला हाउस में सगाई की रस्में शुरू होंगी. यह सगाई सिख रीति-रिवाजों से होने वाली है. सबसे पहले शाम 5 बजे सुखम साबित पाठ होगा. इसके बाद 6 बजे अरदास होगी और दोनों एक दूसरे अंगूठा पहनाकर इस रिश्ते को पक्का करेंगे. 

इस सगाई में बेहद करीबी दोस्त और परिवार वाले ही शामिल होने वाले हैं. प्रियंका चपोड़ा अमेरिका से दिल्ली पहुंच चुकी हैं. साथ ही सेलेब्रिटी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी सगाई में शामिल होने के लिए आ गए हैं. खबर है कि परिणीति की सगाई की ड्रेस मनीष मल्होत्रा ने ही डिजाइन की है. परिणीति चोपड़ा को कई बार मनीष के घर जाते हुए देखा गया था. बताया गया कि परिणीति को सिंपल और एलिगेंट इंगेजमेंट ड्रेस चाहिए थी. यही वजह है कि उन्होंने मनीष मल्होत्रा के साथ कई मीटिंग की और तब कहीं जानकर उनका लुक फाइनल किया गया.

राघव की ड्रेस और लुक को लेकर कोई डिटेल सामने नहीं आई है. उनके पॉलिटिकल बैग्राउंड को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि राघव सिंपल कुर्ता-जैकेट में नजर आएंगे...हां अगर परिणीति ने कुछ और सजेस्ट किया हो तो अलग बात है. उनके फैन्स को इस वक्त बस उनकी पहली झलक का इंतजार है.

Parineeti Chopra
Advertisment