'गोलमाल' में करीना की जगह काम करना विरासत बढ़ाने जैसा: परिणीति चोपड़ा

'गोलमाल' एक शानदार सीरीज है। करीना ने इस कड़ी की दो फिल्मों में काम किया है और अब मैं इसे कर रही हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं अच्छा काम करंगी।'

'गोलमाल' एक शानदार सीरीज है। करीना ने इस कड़ी की दो फिल्मों में काम किया है और अब मैं इसे कर रही हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं अच्छा काम करंगी।'

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
'गोलमाल' में करीना की जगह काम करना विरासत बढ़ाने जैसा: परिणीति चोपड़ा

परिणीति चोपड़ा (फोटो इंस्टाग्राम)

'गोलमाल' सीरीज में बॉलीवुड की चुलबुली अदाकारा परिणीति चोपड़ा की भी एंट्री हो चु​की है। सीरीज की अगली फिल्म में परिणीति चोपड़ा एक खास और अहम रोल में नजर आने वाली हैं।

Advertisment

हाल ही में हुए एक कार्यक्रम के दौरान परिणीति ने कहा, 'इस तरह की फिल्म में काम करना लाजवाब है। यह विरासत को आगे बढ़ाने जैसा है। 'गोलमाल' एक शानदार सीरीज है। करीना ने इस कड़ी की दो फिल्मों में काम किया है और अब मैं इसे कर रही हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं अच्छा काम करंगी।'

परिणीति इन दिनों पर अपने इंस्टाग्राम पर भी कई तस्वीरें शेयर कर रही हैं। इन तस्वीरों में वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।

ये भी पढ़ें: ट्विंकल खन्ना बोलीं- 'पैड मैन' पीरियड्स पर आधारित फिल्म है, इसे उपदेशक न बनाएं

इसके साथ ही परिणीति इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'मेरी प्यारी बिंदु' को लेकर खासा उत्साहित हैं। इस फिल्म में वह गायिका भूमिका में नजर आने वाली हैं। फिल्म 12 मई को रिलीज होगी।

 

🌈🎽💙!! #GolmaalAgain #Smurfs

A post shared by Parineeti Chopra (@parineetichopra) on Mar 22, 2017 at 4:04am PDT

ये भी पढ़ें: रामगोपाल वर्मा ने ट्वीट कर योगी आदित्यनाथ की नरेंद्र मोदी से तुलना की, कहा- पीएम से बेहतर हैं सीएम

Source : News Nation Bureau

Parineeti Chopra Golmaal again
      
Advertisment