Mission Raniganj song Keemti OUT: लॉन्च हुआ परिणीति चोपड़ा- अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज का नया सॉन्ग, देखें VIDEO

अक्षय कुमार-परिणीति चोपड़ा स्टारर मिशन रानीगंज का नया रोमांटिक ट्रैक 'कीमती' अब रिलीज हो गया है, इस गाने में अक्षय और परिणीति दोनों की केमिस्ट्री कमाल की थी, जो आपको दीवाना बना देगी.

अक्षय कुमार-परिणीति चोपड़ा स्टारर मिशन रानीगंज का नया रोमांटिक ट्रैक 'कीमती' अब रिलीज हो गया है, इस गाने में अक्षय और परिणीति दोनों की केमिस्ट्री कमाल की थी, जो आपको दीवाना बना देगी.

author-image
Garima Sharma
New Update
pareeniti

Mission Raniganj ( Photo Credit : FILE PHOTO)

अक्षय कुमार हर साल कई फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं. उनकी सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक बायोग्राफिकल ड्रामा मिशन रानीगंज द ग्रेट भारत रेस्क्यू है. परिणीति चोपड़ा अभिनीत यह फिल्म वास्तविक लाइफ की रानीगंज कोयला आपदा पर आधारित है. आज फिल्म के मेकर ने इंटरनेट पर एक रोमांटिक ट्रैक जारी किया है. 3 अक्टूबर को मिशन रानीगंज के मेकर ने कीमती नाम से एक रोमांटिक गाना रिलीज किया है. यह गाना अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा पर फिल्माया गया है, जो फिल्म में ऑन-स्क्रीन मैरिड कपल की भूमिका निभा रहे हैं. 

कीमती गाना हुआ रिलीज

Advertisment

3 अक्टूबर को मिशन रानीगंज के मेकर ने कीमती नाम से एक रोमांटिक गाना रिलीज किया है. यह गाना अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा पर फिल्माया गया है, जो फिल्म में ऑन-स्क्रीन मैरिड कपल की भूमिका निभा रहे हैं. कीमती को विशाल मिश्रा ने गाया है. इसके राइटर कौशल किशोर हैं. सॉन्ग और सीन दोनों काफी रोमांटिक हैं. इससे पहले, मेकर ने जलसा 2.0 नामक एक गाना जारी किया था, जो पंजाबी गायक सतिंदर सरताज ने गाया था. 

मिशन रानीगंज के बारे में

मिशन रानीगंज टीनू सुरेश देसाई की डायरेक्शन में बनी फिल्म है, जिसका मेकिंग पूजा एंटरटेनमेंट ने किया है. यह फिल्म विपुल के रावल और दीपक किंगरानी द्वारा लिखी गई है और यह 1989 में पश्चिम बंगाल में हुई रानीगंज कोयला क्षेत्र आपदा पर आधारित है. कुमार ने इंजीनियर जसवन्त सिंह गिल की भूमिका निभाई है, जिन्होंने उस घटना के दौरान फंसे हुए लगभग 65 खनिकों को बचाया था.

परिणीति के अलावा ये है स्टारकास्ट

इस फिल्म परिणीति चोपड़ा, रवि किशन, कुमुद मिश्रा, पवन मल्होत्रा, वरुण बडोला, दिब्येंदु भट्टाचार्य, राजेश शर्मा, वीरेंद्र सक्सेना, शिशिर शर्मा, अनंत महादेवन, जमील खान, सुधीर पांडे, बचन पचेरा और ओंकार दास मानिकपुरी भी हैं. फिल्म का नाम पहले कैप्सूल गिल और द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू था जिसे बदलकर मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू कर दिया गया. फिल्म 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Source : News Nation Bureau

परिणीति चोपड़ा- अक्षय कुमार Film Mission Raniganj Mission Raniganj song Keemti OUT फिल्म मिशन रानीगंज Mission Raniganj song Keemti Mission Raniganj
Advertisment