/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/14/86-641117030-C9NrYwVYAIR0eQ_6.jpg)
अपने चुलबुले अंदाज के लिए मशहूर परिणीति चोपड़ा ने फिल्म 'गोलमाल अगेन' के सेट पर को स्टार अजय देवगन के साथ शरारत करती रहती है। हाल ही में उन्होनें अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह अजय की पुरानी फिल्म देख रही है। हालांकि अजय अपनी पुरानी फिल्मों को देखकर शरमा गए।
इसे भी पढ़ें: 'मेरी प्यारी बिंदु' में परिणीति चोपड़ा ने गाया अपना पहला गाना, 'माना की हम यार नहीं' हुआ रिलीज
दरअसल शूट के बीच में बोर हो रही परिणीति तुषार कपूर के साथ अजय देवगन की पुरानी फिल्म 'ये रास्ते हैं प्यार के' देख रही थी। उसी दौरान एक डांस का सीन है। जिसका वीडियो फोन पर बनाते हुए परिणीति कैमरा अजय के चेहरे पर ले गई। जिसमें अजय शरमाते हुए दिख रहें है। वीडियो में अजय का मजाक बनाते हुए परिणीति ने लिखा, 'हम उनकी फिल्म देख रहे हैं, इस बात से वह खुश नहीं हैं।'
TOOO SWEET!! 😍 @ajaydevgnpic.twitter.com/MXahiwMCY5
— BINDU (@ParineetiChopra) April 12, 2017
आयुष्मान खुराना के साथ अपनी आगामी फिल्म 'मेरी प्यारी बिंदू' की रिलीज का इंतजार कर रही परिणीति फिलहाल गोलमाल अगेन की शूटिंग में वयस्त है। इस फिल्म में तब्बू, अरशद वारसी, तुषार कपूर, कुणाल खेमू और श्रेयस तलपड़े भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।
इसे भी पढ़ें: 'गोलमाल' में करीना की जगह काम करना विरासत बढ़ाने जैसा: परिणीति चोपड़ा
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us