सुशांत के साथ काम करने के लिए 'एक्साइटेड' है, तो इरफान के साथ काम करने के लिए 'नर्वस' है परिणीति

जल्द ही बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा होमी अदजानिया की अगली फिल्म 'तकदुम' में नजर आने वाली हैं।

जल्द ही बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा होमी अदजानिया की अगली फिल्म 'तकदुम' में नजर आने वाली हैं।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
सुशांत के साथ काम करने के लिए 'एक्साइटेड' है, तो इरफान के साथ काम करने के लिए 'नर्वस' है परिणीति

जल्द ही बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा फिल्म डायरेक्टर होमी अदजानिया की अगली फिल्म 'तकदुम' में नजर आने वाली हैं। होमी अदजानिया की इस फिल्म में एक्टर इरफान खान के साथ काम करने को लेकर एक्साइटेड तो हैं पर नर्वस कुछ ज्यादा ही हैं।

Advertisment

परिणीति ने बताया, 'मैं बहुत घबराई हुई हूं, लेकिन साथ ही एक्साइटेड भी हूं। इरफान एक ग्लोबल आइकन हैं और उन्हें उनके काम के लिए जाना जाता है। सेट पर उनके साथ काम करना बहुत दिलचस्प होगा और बहुत कुछ सीखने को भी मिलेगा'।

साथ ही फिल्म 'तकदुम' में 'शुद्ध देसी रोमांस' की परिणीति और सुशांत सिंह राजपूत की जोड़ी तीन साल बाद फिर से स्क्रीन पर दिखाई देगी। परिणीति ने कहा, 'मैं सुशांत के साथ दोबारा काम करने को लेकर एक्साइटेड हूं। इस फिल्म में एक साथ फिर से काम करना मजेदार होगा।' फिल्म 'तकदुम' के शूटिंग नवंबर में शुरू होगा।

Source : News Nation Bureau

Parineeti Chopra Irrfan Khan Sushant Singh Rajpoot takdum
Advertisment