Parineeti Chopra Engagement : बहन परिणीति चोपड़ा की सगाई में शामिल होने दिल्ली पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा, एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) एक-दूसरे से जल्द शादी करने वाले हैं. ऐसा हम नहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स कह रही हैं.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
46456

Parineeti Chopra ( Photo Credit : Social Media)

बहन परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की सगाई में शामिल होने के लिए प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) दिल्ली पहुंच चुकी हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस कैजुअल वियर में नजर आ रही हैं. अपने लुक को उन्होंने मिनिमल मेकअप के साथ कंप्लीट किया. साथ ही एक्ट्रेस ने एंट्री लेते ही पैपराजी को हाथ जोड़कर नमस्कार किया, जो लोगों को काफी पसंद आया है.

Advertisment

परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त होंगे शामिल -

बता दें, बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) एक-दूसरे से जल्द शादी करने वाले हैं. ऐसा हम नहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स कह रही हैं. हालांकि हमारा चैनस इस खबर की तब तक पुष्टि नहीं करता जब तक कि इनकी तरफ से कोई ऑफिशियली अनाउंस नहीं होता है. हालांकि हमारा चैनस इस खबर की तब तक पुष्टि नहीं करता जब तक कि इनकी तरफ से कोई ऑफिशियली अनाउंस नहीं होता है. 

तो चलिए हम खबर को आगे बढ़ाते हुए आपको बता दें, रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनकी शनिवार 13 मई यानी आज दिल्ली में सगाई हो रही है. इस शानदार पार्टी में कई दिग्गज लोगों के शामिल होने की उम्मीद है, जिसमें ज्यादातर परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त का नाम शामिल है. खबरों के अनुसार, इस खास मौके पर एक्ट्रेस की कजिन सिस्टर प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) भी शामिल होंगी, जिसके लिए वो पहले ही रवाना हो चुकी हैं.

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

publive-image

पीसी लंदन एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट -

आपको बता दें कि लंदन एयरपोर्ट से सिटाडेल एक्ट्रेस की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे एक सोशल मीडिया यूजर ने ऑनलाइन शेयर किया है. फोटो में PeeCee को कम्फर्टेबल एथलिजर वियर में देखा जा सकता है. ओवरसाइज्ड बेज स्वेटशर्ट में वो काफी क्यूट लग रही हैं.

उनकी एयरपोर्ट वाली ये सेल्फी आग की तरह इंटरनेट पर वायरल हो रही है. परी और प्रियंका के बीच शानदार बॉन्डिंग हैं. यही वजह है पीसी अपना कर्तव्य पूरा करने के लिए आ रही हैं.

शाम को होगी सगाई -

परिणीति और राघव कथित तौर पर शाम को सगाई करेंगे. सिख रीति-रिवाजों को ध्यान में रखते हुए उनकी सगाई की रस्म सुखमनी साहिब पथ से शुरू होगी. इसके बाद अरदास और फिर भव्य पार्टी होगी. रिपोर्ट्स की मानें तो, परी के बॉलीवुड फ्रेंड्स को भी इनवाइट किया गया है.

करण जौहर, मनीष मल्होत्रा ​​और सानिया मिर्जा कथित तौर पर बैश में शामिल होंगे. खबरों की मानें तो, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और अन्य राजनीतिक नेताओं के भी शामिल होनी की उम्मीद है. 

Priyanka Chopra Raghav Chadha nick jonas Parineeti Chopra Engagement karan-johar Parineeti Chopra
      
Advertisment