Parineeti Chopra Engagement: सगाई पर दूल्हे की तरह सजेंगे राघव चड्ढा, डिजाइनर ने शेयर किया आउटफिट का स्कैच

सोशल मीडिया पर फैशन डिजाइनर पवन सचदेवा ने राघव चड्ढा के इंगेजमेंट आउटफिट के एक स्कैच शेयर किया है. 

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Parineeti Raghav Engagement

Parineeti-Raghav Engagement( Photo Credit : social media)

Parineeti Chopra Engagement: एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की आज 13 मई 2023 को रिंग सेरेमनी है. आम आदमी पार्टी के युवा नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) और परिणीति की आज इंगेजमेंट होने वाली है. दोनों काफी समय से शादी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं. इस बीच कपल के स्पेशल डे को लेकर रोचक जानकारियां सामने आ रही हैं. वेन्यू, थीम से लेकर इंगेजमेंट आउटफिट तक सबकुछ खास होने वाला है. सोशल मीडिया पर फैशन डिजाइनर पवन सचदेवा ने राघव चड्ढा के इंगेजमेंट आउटफिट के एक स्कैच शेयर किया है. 

Advertisment

राघव और परिणीति की सगाई की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. कपल आज शाम एक-दूसरे के साथ रिंक एक्सचेंज करने वाले हैं. हालांकि, दोनों की तरफ से मीडिया में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. सगाई से पहले फैशन डिजाइनर पवन सचदेवा ने राघव चड्ढा का इंगेजमेंट लुक रिवील कर दिया है. उन्होंने TOI के साथ ये राघव के आउटफिट का स्कैच शेयर किया है. बता दें कि, सगाई के दिन राघव चड्ढा आइवरी कलर का अचकन, कुर्ता और ट्राउजर पहनने वाले हैं. इस लुक को टैन लेदर शूज के साथ कंप्लीट किया जाएगा. 

पवन सचदेवा सिर्फ फैशन डिजाइनर ही नहीं राघव चड्ढा के मामा भी हैं. वही राघव के इस स्पेशल डे को और भी शानदार बनाने वाले हैं. उन्होंने स्कैच शेयर करते हुए लिखा, "राघव को कम से कम चीजें पसंद हैं, वह कोई भी एम्ब्रायडरी या कुछ भी चमक-दमक जैसा नहीं पहनना चाहते हैं. इसलिए इसे क्लासिक और स्टाइलिश रखने के लिए उन्होंने हाथीदांत रंग की अचकन बनाते समय कपड़े और उसकी बनावट पर फोकस किया है. राघव काफी फिट दिखते हैं तो ये उनके लिए परफेक्ट लुक है. लुक को पूरा करने के लिए ब्लश पिंक पॉकेट स्क्वायर जोड़ा गया है."

publive-image

चड्ढा अपनी आइवरी अचकन, कुर्ता और ट्राउजर को टैन रंग के चमड़े के जूतों के साथ पेयर करेंगे. पवन ने कहा, "वह अपने लुक के साथ हाथीदांत में मैचिंग मोजरी नहीं रखना चाहते थे, इसलिए यह उनके लिए सबसे अच्छा विकल्प था." परिणीति चोपड़ा के लुक की बात करें तो वो सगाई के दिन बॉलीवु़ड डिजाइनर  मनीष मल्होत्रा का आइवरी लहंगा पहनेंगी.

परिणीति चोपड़ा इंगेजमेंट raghav chadha engagement बॉलीवुड खबरें Raghav Chadha Parineeti Chopra wedding parineeti chopra engagemnet parineeti chopra relationship परिणीति चोपड़ा Parineeti Chopra Dating Parineeti Chopra राघव चड्ढा Bollywood News
      
Advertisment