Parineeti Chopra: परिणीति को आई बहन प्रियंका की शादी याद, हल्दी लगाते हुए शेयर की फोटो

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों सातवें आसमान पर हैं

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
Parineeti post

Parineeti post( Photo Credit : social media)

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों सातवें आसमान पर हैं और इसकी वजह है आप नेता राघव चड्ढा के साथ उनकी बहन और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra and Raghav Chadha) की हालिया सगाई. एक्ट्रेस ने दिल्ली में एक भव्य समारोह में सगाई की और इस समारोह में बहुत सारे राजनीतिक नेताओं, दोस्तों और परिवार ने पार्ट लिया. वहीं प्रियंका चोपड़ा को भी जश्न में डूबते देखा गया. प्रियंका ने अपनी बहन की सगाई के लिए ग्रीन साड़ी में खुद को कैरी किया था. उनका ये लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. केसरी एक्ट्रेस ने इवेंट से बहुत सारी खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं, लेकिन जिस एक फोटो ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा , वह वो थी जहां सिटाडेल एक्ट्रेस राघव के माथे पर तिलक लगा रही है.   और ये फोटो दर्शकों को निक और प्रियंका की शादी की याद दिलाती है

Advertisment

परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने राघव चड्ढा से अपनी सगाई के कई पल साझा किए और उनकी तुलना निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा की शादी के पलों से की. पहली स्टोरी में उन्होंने दो तस्वीरों का कोलाज शेयर किया था. टॉप पर उन्होंने जो तस्वीर रखी है वह पीसी और निक की शादी की है. इश्कजादे एक्ट्रेस को निक के गालों पर हल्दी लगाते हुए देखा जा सकता है जहां हर कोई मुस्कुरा रहा है. नीचे जो तस्वीर उन्होंने पोस्ट की है, वह उनकी अपनी सगाई की है, जहां लव अगेन एक्ट्रेस राघव के माथे पर तिलक लगा रही हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @parineetichopra

 पहली तस्वीर प्रियंका की शादी की है

फिर अगली स्टोरी में, परिणीति ने अपनी बहन प्रियंका को गले लगाने का एक और कोलाज साझा किया. दोनों तस्वीरों में वे एक-दूसरे को गले लगा रहे हैं लेकिन अंतर यह है कि पहली तस्वीर प्रियंका की शादी की है और दूसरी परिणीति की सगाई की है. परिणीति  और राघव की शादी बड़े धूमधाम से मनाई गई.

publive-image

हालांकि एक्ट्रेस की शादी कब है, इस बात को लेकर अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है. परिणीति के वर्कफ्रंट की अगर बात करें तो उन्हें आखिरी बार अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और बोमन ईरानी के साथ 'उंचाई' में देखा गया था. इसके बाद, उनके पास दिलजीत दोसांझ के साथ इम्तियाज अली की 'चमकिला' है.

Source : News Nation Bureau

Priyanka Chopra parineeti news nick jonas AAP Leader Raghav Chadha Latest Hindi news Parineeti Chopra parineeti engagement parineeti photos AAP Leader Raghav Chaddha
      
Advertisment