Parineeti Chopra: परिणीति चोपड़ा ने पति राघव को बताया अपना सेंटा, लंदन में मना रही हैं क्रिसमस

Parineeti Chopra Raghav Chadha: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने इसी साल राजनेता राघव चड्ढा संग शादी रचाई थी. कपल फिलहाल सर्दियों की छुट्टियां मनाने लंदन गए हुए हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Parineeti Chopra christmas

Parineeti Chopra christmas ( Photo Credit : Social Media)

Parineeti Chopra Christmas: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की वेकेशन फोटोज वायरल हो रही हैं. दीवा सर्दियों की छुट्टियां लंदन में मना रही हैं. खासतौर पर क्रिसमस की शाम से पहले परिणीति ने पति राघव चड्ढा के साथ एक रोमांटिक फोटो शेयर की है. रविवार को एक्ट्रेस पति राघव चड्ढा के साथ क्रिसमस मना रही हैं. लंदन की सड़कों पर चिल करते हुए परिणीति ने राघव को गले लगाते हुए एक फोटो शेयर की है. एक्ट्रेस ने कैप्शन में राघव को अपना लाइफ-टाइम सेंटा बताया. फोटो में दोनों की केमिस्ट्री साफ झलक रही है. 

Advertisment

इश्कजादे स्टार अपने पति आप नेता राघव चड्ढा के साथ कोजी होती नजर आईं. दोनों ने ब्लैक ओवरकोट पहने हैं. सर्दी में राघव और परिणीति ने एक-दूसरे पर खूब प्यार लुटाया.परिणीति चोपड़ा को अपने पति राघव पर झुकते हुए देखा जा सकता है, जो उन्हें प्यार से देख रहे हैं. कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, "जिंदगी भर के लिए मैं अपने सेंटा के प्यार में गिर रही हूं..." परिणीति के भाई सहज ने सबसे पहले पोस्ट के नीचे कमेंट किया और लिखा, "हीर-रांझा." परिणीति चोपड़ा ने इस साल सितंबर में राजस्थान के उदयपुर में आप नेता राघव चड्ढा से ग्रैंड वेडिंग की थी. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @parineetichopra

इससे पहले परिणीति एक इंस्टाग्राम अपडेट में बताया था कि उन्हें रोड ट्रिप से नफरत है. कार से अपनी एक सेल्फी खींचते हुए, परिणीति चोपड़ा ने नो मेकअप सेल्फी शेयर की. एक्ट्रेस ने लिखा, "एक लड़की जो रोड ट्रिप से नफरत करती है लेकिन इंस्टाग्राम के लिए मुस्कुराती है." तस्वीर में वह सफेद टी-शर्ट और काले शॉर्ट्स पहने नजर आ रही हैं. फैंस ने परिणीति की इस पोस्ट पर तारीफों और दिल वाले इमोजी की बाढ़ ला दी थी. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @parineetichopra

कुछ दिन पहले, परिणीति चोपड़ा ने चमकीला में अपने किरदार के लिए फिजिकल ट्रांसफॉर्मेंशन की झलक दिखाई थी. एक्ट्रेस ने जिम में वर्कआउट करने का वीडियो शेयर करते हुए खुलासा किया कि अपने रोल के लिए उन्होंने 15 किलो वजन बढ़ाया था. इसमें वह दिवंगत पंजाबी लोक गायिका अमरजोत कौर का किरदार निभाया है. परिणीति ने साझा किया, “मैंने इस साल रहमान सर के स्टूडियो में गाने में 6 महीने बिताए, और चमकीला के लिए 15 किलो वजन बढ़ाने के लिए जितना संभव हो उतना जंक फूड खाने के लिए घर वापस गई! फिल्म जल्द ही नेटफ्लिक्स पर भी आने वाली. इसमें अक्षय कुमार लीड रोल में हैं. 

परिणीति चोपड़ा को आखिरी बार मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू में देखा गया था. चमकीला के अलावा वह कैप्सूल गिल में भी नजर आएंगी.

Source : News Nation Bureau

Parineeti Chopra holiday Parineeti Chopra vacation परिणीति चोपड़ा क्रिसमस Raghav Chadha Raghav Chadha pics Parineeti Chopra christmas परिणीति चोपड़ा Parineeti Chopra राघव चड्ढा परिणीति चोपड़ा वेकेशन
      
Advertisment