/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/14/raghav-chadha-net-worth-72.jpg)
Raghav Chadha Net Worth( Photo Credit : Social Media)
Raghav Chadha Net Worth: आम आदमी पार्टी के युवा नेता राघव चड्ढा हाल में बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के पार्टनर बन गए हैं. दोनों ने 13 मई शनिवार को सगाई कर ली है. अपने बेटर हाफ के साथ एक्ट्रेस लगातार स्पॉट हो रही थीं. ऑफिशियल अनाउंसमेंट के बाद सोशल मीडिया पर की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इस बीच राघव चड्ढा की पॉपुलैरिटी काफी बढ़ रही हैं. गूगल पर फैंस राघव चड्ढा की नेटवर्थ जानने को एक्साइटेड हैं. हम आपको बताते हैं आखिर परिणीति के होने वाले हसबैंड आखिर कितने करोड़ के मालिक हैं?
बहुत पढ़े-लिखे हैं राघव चड्ढा
परिणीति चोपड़ा और राघव एक दूसरे को लंबे समय से जानते हैं. दोनों लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (LSE) में एक साथ पढ़े थे. यहां परिणीति और राघव ने इकोनॉमिक्स पढ़ा है लेकिन दोनों की लव स्टोरी कब और कैसे शुरू हुई इसकी जानकारी नहीं है. बहरहाल, परिणीति जहां एक सक्सेसफुल एक्ट्रेस हैं वहीं राघव चड्ढा सबसे कम उम्र के राज्यसभा सदस्य हैं. राघव ने कम उम्र में ही अपने टैलेंट के दम पर खुद को स्थापित किया है.
Everything I prayed for .. She said yes! 💍
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) May 13, 2023
ਵਾਹਿਗੁਰੂ ਜੀ ਮਿਹਰ ਕਰਨ। 🙏🏻 pic.twitter.com/OquwJwHTDL
इतनी है आप नेता की नेटवर्थ
इसके अलावा एक राजनेता होने के साथ-साथ राघव चड्ढा एक चार्टर्ड अकाउंटेंट भी हैं. उन्होंने डेलॉइट, श्याम मालपानी और ग्रांट थॉर्नटन जैसी अकाउंटेंसी फर्मों में काम किया है. राघव शाही खानदान से हैं और काफी अमीर भी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राघव चड्ढा की नेटवर्थ 50 लाख तक है.
सादगी भरी है राघव चड्ढा की लाइफ
राजनेता होने के नाते वो सादगी भरी लाइफ जीना पसंद करते हैं. राघव को महंगी गाड़ियों और लग्जरी लाइफ का शौक नहीं है. वो आज भी मां के हाथ का बना घर का खाना खाते हैं. टिफिन न खाने पर उन्हें मां से डांट भी पड़ती है. राघव के करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2012 में में 'आदमी पार्टी' ज्वाइन की थी. इसके बाद वो सबसे कम उम्र के युवा सांसद बन गए थे. सोशल मीडिया पर भी राघव की जबरदस्त फैन-फॉलोइंग है. वो सामाजिक मुद्दों और राजनीतिक पक्षों को रखने में भी मुखर रहे हैं.
परणीति की नेटवर्थ उड़ा देगी आपके होश
वहीं राघव की होने वाली पार्टनर परिणीति चोपड़ा की नेटवर्थ की बात करें तो वो कमाई के मामले में आप नेता से बहुत आगे हैं. परिणीति की कुल संपत्ति 60 करोड़ रुपये बताई गई हैं. एक्ट्रेस करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं. राघव के मुकाबले परिणीति की एक महीने की इनकम 40 लाख है. इतना ही नहीं परिणीति के पास ऑडी ए6, जगुआर एक्सजेएल और ऑडी क्यू5, जगुआर एक्सजेएल जैसी लग्जरी गाड़िया भी हैं.