Parineeti-Raghav Vacation : लंदन की सड़कों पर गुपचुप घूमते दिखे परणीति-राघव, फैन ने कर लिया स्पॉट

परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और राघव चड्ढा (Raghav Chadha) इन दिनों एक साथ वेकेशन पर निकले हैं, जिसकी एक झलक सोशल मीडिया पर मिली है.

परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और राघव चड्ढा (Raghav Chadha) इन दिनों एक साथ वेकेशन पर निकले हैं, जिसकी एक झलक सोशल मीडिया पर मिली है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
imgonline com ua twotoone taltLrKAcSNB  1

Parineeti-Raghav ( Photo Credit : Social Media)

Parineeti Chopra and Raghav Chadha Fan Moment : परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आप नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) जल्द ही शादी करने को तैयार हैं. हाल ही में कपल ने सगाई की थी, जिसकी इनसाइड तस्वीरें अब तक सामने आ रही हैं. लेकिन इस बीच उनके खबरों में आने की वजह उनका एक लेटेस्ट वीडियो है, जिसमें उन्हें अपने एक फैन के साथ सेल्फी लेते हुए देखा जा सकता है. खबरों के अनुसार, परिणीति और राघव इस समय लंदन में वेकेशन मना रहे हैं.

Advertisment

अगर वायरल वीडियो की बात करें तो, परिणीति सफेद टी-शर्ट और लेटेक्स पैंट के साथ पिंक जैकेट वियर किए हुए नजर आ रही हैं, जिसमें वो कमाल की लग रही हैं. वहीं उनके होने वाले पति फॉर्मल पैंट के साथ कूल हाई-नेक टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं. दोनों की ये नई सेल्फी सोशल मीडिया पर चर्चा की वजह बनी हुई है. 

फैन मोमेंट -

आपको बता दें कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की तस्वीर पर लोग अपना रिएक्शन देने से खुदको रोक नहीं पाए. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा - 'सबसे खूबसूरत जोड़ी.' एक अन्य ने कमेंट करते हुए लिखा - 'आखिरकार साथ में टाइम मिल ही गया. ' एक फैन ने ये भी कहा, 'सबसे शानदार जोड़ी'.

जानकारी के लिए बता दें परिणीति (Parineeti Chopra) और राघव (Raghav Chadha) ने सगाई की तस्वीरों को साझा करके अपने रिश्ते पर मुहर लगाई, जिसके बाद लोगों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा. हालांकि कुछ लोगों को हैरानी भी हुई थी. परिणीति (Parineeti Chopra) को आखिरी बार अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और बोमन ईरानी के साथ फिल्म उंचाई में देखा गया था. परिणीति जल्द ही दिलजीत दोसांझ के साथ 'चमकिला' में नजर आएंगी. इसके अलावा उनके पास अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'कैप्सूल गिल' भी है.

यह भी पढ़ें : Tamannah-Vijay : तमन्ना पर प्यार लुटाते दिखे विजय वर्मा, वायरल हुईं इंस्टाग्राम पोस्ट

Parineeti-Raghav Viral Parineeti Chopra and Raghav Chadha Fan Moment Parineeti-Raghav selfie Parineeti Chopra films Parineeti-Raghav Viral video
Advertisment