चेहरे पर चोट के निशान, पीछे तिरंगा...कुछ इस तरह है परिणीति और हार्डी संधु की फिल्म का पोस्टर

परिणीति ने आज उन्होंने अपनी आगामी फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें वो हार्डी संधु के साथ नजर आ रही हैं

परिणीति ने आज उन्होंने अपनी आगामी फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें वो हार्डी संधु के साथ नजर आ रही हैं

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
परिणीति चोपड़ा और हार्डी संधु

परिणीति चोपड़ा और हार्डी संधु( Photo Credit : social media)

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parinneti Chopra) अपनी फिल्म इश्कजादे से लोगों के दिल पर राज किया था. आज वो एक शानदार और वर्स्टाइल एक्ट्रेस हैं. बता दें उन्होंने 2011 में आई लेडीज वर्सेस रिकी बहल से बॉलीवुड में एंट्री की थीं. इस फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह भी थे. वहीं उसके बाद एक्ट्रेस ने एक के बाद एक कमाल की फिल्में की हैं, जैसे इश्कजादे, इश्कबाज, शुद्ध देसी रोमांस, हंसी तो फसी, जबरिया जोड़ी, संदीप और पिंकी फरार.अब एक्ट्रेस के पास 2022 से लेकर 2023 तक कई बड़े प्रोजेक्ट हैं. साथ ही आज उन्होंने अपनी आगामी फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें वो हार्डी संधु के साथ नजर आ रही हैं. कुछ समय से परिणीति चोपड़ा और हार्डी संधु अपनी अनटाइटल फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. पोस्टर में  फोटो के पीछे बैकग्राउंड में एक तिरंगा देखा जा सकता है और परिणीति के चेहरे पर कई चोट के निशान है.

Advertisment

वहीं हार्डी संधु के माथे पर से खून निकल रहा है. फिल्म के पोस्टर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी आगामी फिल्म देशभक्ति से जुड़ी है. परिणीति ने पोस्टर शेयर करते हुए पोस्टर के नीचे लिखा है, 'जल्द आ रहे हैं'. साथ ही उन्होंने हैशटैग में तिरंगा और स्वतंत्रता दिवस भी लिखा है. हालांकि फिल्म के टाइटल का ऐलान अभी तक नहीं किया गया है. फिल्म को देखने के लिए उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-ट्रोलिंग के बाद माफी से लेकर अरदास तक Aamir Khan का 'पश्चाताप'!

यूजर्स ने इस तरह किया रिएक्ट

दो घंटों  में ही पोस्टर पर 10 लाख से ज्यादा लाइक आ गए हैं. फैंस ने लव और फायर के इमोजी के साथ ड्राप किया है. वहीं एक यूजर ने लिखा -कॉन्ट वेट. दूसरे ने लिखा अमेजिंग. वहीं एक ने लिखा -प्राउड ऑफ यू और भी बहुत से यूजर्स ने पोस्टर्स ने अलग अलग प्रतिक्रिया दी है. बता दें ये पहली बार होगा जब परिणीति और हार्डी संधु एक साथ कोई फिल्म करेंगे. उनके फैंस जल्द ही फिल्म के नाम और रिलीज डेट का इंतजार कर रहे हैं. 

HIGHLIGHTS

  • हार्डी संधु के माथे पर से खून निकल रहा है
  • फिल्म के टाइटल का ऐलान अभी तक नहीं किया गया
  • हैशटैग में तिरंगा और स्वतंत्रता दिवस भी लिखा है

Source : News Nation Bureau

Instagram Parineeti Chopra film Hardy Sandhu New Poster
Advertisment