/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/24/hungama-2-54.jpg)
Hungama 2( Photo Credit : Twitter)
‘हेरा-फेरी’, ‘भूल भूल्लैया’, ‘’ और ‘दे दनादन’ जैसी मजेदार फिल्मों से लोगों को गुदगुदाने वाले डायरेक्टर प्रियदर्शन एक बार फिर लौट आए हैं. अगले साल उनकी 'हंगामा 2' रिलीज होगी. 14 अगस्त को रिलीज हो रही फिल्म में परेश रावल, शिल्पा शेट्टी, मिजान जाफरी और प्रनिता सुभाष लीड रोल में होंगी.
फिल्म की एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने फिल्म 'हंगामा 2 (Hungama 2)' का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर करते हुए लिखा, "सबकी पसंदीदा कॉमेडी एन्टरटेनर फिल्म 'हंगामा' के रीबूट का हिस्सा बनने पर मैं बहुत खुश हूं. रतन जी के साथ दोबारा काम करने पर काफी गौरवांवित महसूस कर रही हूं, इन्होंने ही मुझे फिल्म इंडस्टी में इंट्रोड्यूस किया था."
बता दें कि साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म हंगामा में परेश रावल, आफताब शिवदसानी, अक्षय खन्ना और रिमी सेन जैसे सितारे थे. 6 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी.
यह भी पढ़ें: लड़कियों के साथ नशे में धुत पड़े हैं सैफ अली खान, देखें वायरल हो रही ये तस्वीर
CONFIRMED... #PareshRawal, #ShilpaShettyKundra, #MeezaanJafri and #PranithaSubhash to star in #Hungama2... Directed by Priyadarshan... Produced by Ratan Jain, Ganesh Jain, Chetan R Jain, Armaan Ventures... 14 Aug 2020 release. #IndependenceDay weekend pic.twitter.com/U6oN0Tgyd0
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 24, 2019
बता दें कि साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म हंगामा में परेश रावल, आफताब शिवदसानी, अक्षय खन्ना और रिमी सेन जैसे सितारे थे. 6 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी.
अक्षय कुमार को कॉमेडी फिल्मों का बेहद भरोसेमंद नाम बनाने का श्रेय प्रियदर्शन को ही जाता है. निर्देशक और अभिनेता की इस जोड़ी ने ‘हेरा-फेरी’, ‘गरम मसाला’, ‘भूल भूलैया’ और ‘दे दनादन’ जैसी मजेदार फिल्में दी हैं.
Source : News Nation Bureau