/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/31/15-pareshrawal.jpg)
सुनील दत्त, परेश रावल (फाइल फोटो)
दिग्गज अभिनेता परेश रावल संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' में सुनील दत्त की भूमिका निभा रहे हैं। उनका मानना है कि यह किरदार निभाना उनके भाग्य में लिखा था। उनका कहना है कि उन्हें एक बार अपने जन्मदिन पर एक पत्र मिला था और इसे अभिनेता संजय दत्त के पिता सुनील दत्त ने लिखा था।
परेश ने कहा, 'मेरे साथ सुनील दत्त का बहुत ही विशेष संबंध है। 25 मई 2005 को मुंबई में मैंने 'फिल्म दीवाने हुए पागल' के लिए कुछ पैचवर्क किया था। मैं होटल गया क्योंकि मैं अमेरिका से आया था, जब मेरी पत्नी स्वरूप ने कहा कि दत्त साहब ने मेरे लिए एक पत्र भेजा है। मैंने पूछा 'किसका?' उन्होंने कहा, 'सुनील दत्त साहब' का।'
ये भी पढ़ें: ... तो आमिर ने इसलिए नहीं निभाई सुनील दत्त की भूमिका!
#sanju is a father-son story. Meet the father today - Paresh Rawal. Had fun working with him. #RanbirKapoor@VVCFilms@foxstarhindi@SirPareshRawalpic.twitter.com/GXWYaNBvm3
— Rajkumar Hirani (@RajkumarHirani) May 26, 2018
रावल ने बताया, 'मैंने कहा, वो मुझे पत्र क्यों लिखेंगे? उन्होंने कहा अपने जन्मदिन के लिए। मैंने कहा कि मेरा जन्मदिन 30 मई को है, वह पांच दिन पहले पत्र क्यों लिखेंगे। सीधे 2 जनवरी 2017 को, जब मैं राजकुमार हिरानी के घर 'संजू' की कहानी सुन रहा था। स्वरूप ने मुझे फोन किया कि दराज में दत्त साहब के पत्र का क्या करना है। अद्भुत जुड़ाव।'
एक्टर ने कहा, 'हालांकि, 12 साल से अधिक समय बाद भी वो पत्र मेरी दराज में है। यह जुड़ाव है। मुझे लगता है कि सुनील दत्त की भूमिका निभाना भाग्य में था।'
'संजू' 29 जून को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें: 'संजू' का ट्रेलर देख रणबीर को नहीं पहचान पाए ऋषि कपूर, कही ये बात
Source : IANS