रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की अपकमिंग मूवी '83' (#83TheFilm) को लेकर जोरशोर से तैयारियां चल रही हैं. इस फिल्म में रणवीर दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव (Kapil Dev) का रोल अदा करेंगे. कबीर खान (Kabir Khan) द्वारा निर्देशित इस फिल्म में 1983 में भारत के पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने की ऐतिहासिक कहानी दिखाई जाएगी. यही वजह है कि '83' में स्टारकास्ट का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.
कुछ दिनों पहले मेकर्स ने बताया था कि '83' में तमिल एक्टर जीवा (Jiiva) क्रिकेटर कृष्णामचारी श्रीकांत (#Srikkanth) का रोल निभाएंगे. उनके अलावा पंजाबी सिंगर एमी विर्क भी इसी फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. वह इस फिल्म में गेंदबाज बलविंदर सिंह संधु के किरदार में नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: Birthday Special : इस Valentine पर जानें Jagjit Singh के बारे में, आप भी गुनगुनाएंगे 'होशवालों को खबर क्या...
इस कलाकार की फिल्म में हुई एंट्री
अब एक और उम्दा कलाकार की फिल्म में एंट्री हो चुकी है. हम बात कर रहे हैं पंकज त्रिपाठी की. जी हां, 'स्त्री', 'न्यूटन' और 'बरेली की बर्फी' जैसी फिल्मों में काम करने वाले एक्टर पंकज '83' में इंडियन क्रिकेट टीम के मैनेजर मान सिंह का किरदार निभाएंगे.
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने भी ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट किया, 'पंकज त्रिपाठी मान सिंह का रोल निभाएंगे, जो 1983 में क्रिकेट वर्ल्ड कपल जीतने वाली इंडियन टीम के मैनेजर थे... #83TheFilm #CastOf83 #Relive83'
'83' साल 2020 में अप्रैल महीने में रिलीज होगी. इस फिल्म के अन्य किरदारों का चयन भी हो गया है और उनका खुलासा एक-एक कर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Valentine's Day के मौकै पर टूटा आम्रपाली दुबे का दिल, रोते हुए कही दिल की बात
रणवीर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आलिया भट्ट के साथ 'गली ब्वॉय' फिल्म में नजर आएंगे. यह मूवी 14 फरवरी 2019 को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. आलिया और रणवीर पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आएंगे.
Source : News Nation Bureau