जाह्नवी कपूर के पिता की भूमिका निभाएंगे कालीन भइया, जानिए इस बायोपिक फिल्म के बारे में..

गुंजन सक्सेना करगिल युद्ध के दौरान पहली भारतीय महिला आईएएफ पायलट थीं

गुंजन सक्सेना करगिल युद्ध के दौरान पहली भारतीय महिला आईएएफ पायलट थीं

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
जाह्नवी कपूर के पिता की भूमिका निभाएंगे कालीन भइया, जानिए इस बायोपिक फिल्म के बारे में..

अभिनेता पंकज त्रिपाठी का कहना है कि उनकी ऑन-स्क्रीन बेटी जाह्न्वी कपूर काम के प्रति एक ईमानदार अभिनेत्री हैं. अभिनेता यहां वास्तविक जीवन की नायिका गुंजन सक्सेना पर आधारित धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. जाह्न्वी भारतीय वायु सेना की पायलट गुंजन की भूमिका में हैं, जिन्होंने 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान अहम भूमिका निभाई थी. जबकि पंकज उनके पिता की भूमिका में हैं. दोनों की साथ में यह पहली फिल्म है.

Advertisment

पंकज ने एक बयान में कहा, "मुझे किरदार बहुत पसंद आया. मुझे शूटिंग करने में बहुत मजा आ रहा है. जाह्न्वी काम के प्रति बहुत ईमानदार हैं. वह मेरा बहुत सम्मान करती हैं और मैं भी काम के प्रति उनकी ईमानदारी और प्रतिबद्धता के लिए उनका बहुत सम्मान करता हूं."

बायोपिक का निर्देशन शरण शर्मा कर रहे हैं. फिल्म 'स्त्री' के अभिनेता ने कहा, "शरण बेहद प्रतिभावान निर्देशक हैं और अपने काम में माहिर हैं. धर्मा प्रोडक्शंस के अंतर्गत काम करने का यह एक अवसर है."

View this post on Instagram

🙏🙏🙏

A post shared by PankajTripathi©_ (@pankajtripathi__) on

बता दें कि गुंजन सक्सेना करगिल युद्ध के दौरान पहली भारतीय महिला आईएएफ पायलट थीं. इस मुश्किल जंगमें उन्होंने बड़ी बहादुरी से दुश्मनों का सामना करते हुए जख्मी सैनिकों को करगिल से अस्पताल पहुंचाने में भी बड़ी मदद की. उनके इस साहस के लिए गुंजन को शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था.

अगर तख्त (Takht)' के बारे में बात करें तो जाह्नवी कपूर के अलावा इस फिल्म में रणवीर सिंह, विक्की कौशल, आलिया भट्ट, करीना कपूर खान, भूमि पेडनेकर और अनिल कपूर भी होंगे.

(इनपुट आईएएनएस से)

janhvi Kapoor Pankaj Tripathi Father Gunjan Sexena Biopic
Advertisment