New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/18/arjun-new-24-5-68.jpg)
(फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
(फाइल फोटो)
बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) इन दिनों अपनी फिल्म 'पानीपत' की तैयारियों में लगे हुए हैं. अभिनेता अर्जुन कपूर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर जिम में वर्कआउट करते वक्त की फोटो को शेयर किया है.अभिनेता अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने इसके साथ कहा है कि मोटापे के साथ उनकी अब तक की जंग काफी कठिन रही है.
यह भी पढ़ें- स्वरा भास्कर ने पाकिस्तानी फैंस के Tweet पर इस मजाकिया तरीके से दिया जवाब
अर्जुन ने मंगलवार को 2 फोटोग्राफ इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए. वह जिम में वर्कआउट करते दिख रहे हैं. फोटो के कैप्शन में अर्जुन ने लिखा, 'हर इंसान की जिंदगी में उसका अपना एक अलग ही चैलेंज, संघर्ष होता है. मेरा भी था, मैनें 20 साल की उम्र में 50 किलो वजन घटाया जिसके लिए मैने @shivohamofficial के साथ ट्रेनिंग शुरू की थी.
यह भी पढ़ें- कंगना रनौत की बहन रंगोली ने ऋतिक के बाद अब सुनैना पर Tweet कर कसा तंज
मेरा मानना है कि हमें कभी भी हार नहीं मानना चाहिए, भले ही किसी काम मे ज्यादा समय लग रहा हो. क्योंकि कभी कभी किसी चीज का रिजल्ट एक दिन, एक महीने में नहीं आता बल्कि सालों लगते हैं. मुझे लगता है कि आपको अपने में विश्वास रखना चाहिए क्योंकि विश्वास रखना ही सक्सेस की चाभी है. अगर हम आज पूरे विश्वास के साथ कोई काम करते हैं तो उसका अच्छा रिजल्ट हमें कल जरुर मिलेगा.'
यह भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन का जबरा फैन है ये छोटा बच्चा, शहंशाह ने रिट्वीट किया Video
कुछ समय पहले अर्जुन कपूर की फिल्म 'इंडियाज मोस्ट वांटेड' रिलीज हुई. जो कि बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी.एक्शन-थ्रीलर फिल्म इस फिल्म को राज कुमार गुप्ता ने निर्देशित किया है.फिलहाल अब इसके बाद अर्जुन फिल्म 'पानीपत' के लिए तैयारी कर रहे हैं. फिल्म में पार्वती बाई के किरदार में कृति सैनन काम कर रही हैं. इसमें संजय दत्त भी हैं.
HIGHLIGHTS