जेपी दत्ता के पलटन का पोस्टर
युद्ध पर आधारित फिल्में बनाने में माहिर जेपी दत्ता इस बार 'पलटन' के साथ 12 साल बाद वापसी कर रहे है। 1962-1967 तक भारत और चीन के बीच चले युद्ध पर आधारित इस फिल्म की स्टार कास्ट भी लंबी चौड़ी है।
जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अर्जुन रामपाल, सोनू सूद, गुरमीत चौधरी, सिद्धार्थ कपूर, हर्षवर्धन राणे और लव सिन्हा जैसे स्टार्स से भरी इस फिल्म के सभी जवानों का फर्स्ट लुक आज जारी हो गया है।
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट कर लिखा, मिलिए पलटन के सभी किरदारों से, फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होगी।'
Presenting the principal characters of #Paltan... Directed by JP Dutta... 7 Sept 2018 release... #JoinThePaltanpic.twitter.com/AaDNW7H2Gd
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 31, 2018
The principal characters of #Paltan... Directed by JP Dutta... 7 Sept 2018 release... #JoinThePaltanpic.twitter.com/erjO7teqju
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 31, 2018
इस फिल्म से टीवी शो 'ससुराल सिमर का' में सिमर का किरदार निभाने वाली दीपिका कक्कड़ भी अपना बॉलीवुड में अपनी पारी की शुरुआत करने जा रही है।जेपी दत्ता की ऐतिहासिक फिल्म 'बार्डर' की 20वीं सालगिरह पर फिल्म 'पलटन' की घोषणा की गई थी।
यह फिल्म 1967 के नाथू ला और चो ला सैन्य संघर्ष पर आधारित है। यह युद्ध सिक्किम सीमा से सटे इलाके में हुआ था।
इसे भी पढ़ें: रमजान के पाक महीने में मोहम्मद रफी ने दुनिया को कहा था अलविदा.. सुनिये उनके यादगार नगमे
Source : News Nation Bureau