जेपी दत्ता की 'पलटन' के सभी जवानों का फर्स्ट लुक रिलीज, 1967 युद्ध पर है आधारित

'पलटन' में 1967 में भारत और चीन के बीच हुए युद्ध के शहीदों को याद किया है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
जेपी दत्ता की 'पलटन' के सभी जवानों का फर्स्ट लुक रिलीज, 1967 युद्ध पर है आधारित

जेपी दत्ता के पलटन का पोस्टर

युद्ध पर आधारित फिल्में बनाने में माहिर जेपी दत्ता इस बार 'पलटन' के साथ 12 साल बाद वापसी कर रहे है। 1962-1967 तक  भारत और चीन के बीच चले युद्ध पर आधारित इस फिल्म की स्टार कास्ट भी लंबी चौड़ी है। 

Advertisment

जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अर्जुन रामपाल, सोनू सूद, गुरमीत चौधरी, सिद्धार्थ कपूर, हर्षवर्धन राणे और लव सिन्हा जैसे स्टार्स से भरी इस फिल्म के सभी जवानों का फर्स्ट लुक आज जारी हो गया है। 

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट कर लिखा, मिलिए पलटन के सभी किरदारों से, फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होगी।' 

इस फिल्म से टीवी शो 'ससुराल सिमर का' में सिमर का किरदार निभाने वाली दीपिका कक्कड़ भी अपना बॉलीवुड में अपनी पारी की शुरुआत करने जा रही हैजेपी दत्ता की ऐतिहासिक फिल्म 'बार्डर' की 20वीं सालगिरह पर फिल्म 'पलटन' की घोषणा की गई थी।

यह फिल्म 1967 के नाथू ला और चो ला सैन्य संघर्ष पर आधारित है। यह युद्ध सिक्किम सीमा से सटे इलाके में हुआ था।

इसे भी पढ़ें: रमजान के पाक महीने में मोहम्मद रफी ने दुनिया को कहा था अलविदा.. सुनिये उनके यादगार नगमे 

Source : News Nation Bureau

Umrao Jaan JP Dutta army poster release Border paltan
      
Advertisment