Advertisment

Palak Tiwari ने मां Shweta के नाम को 'कलंकित' करने पर कही ये बड़ी बात

श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. वहीं, अब उनकी बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) भी अपनी मां की राह पर चल रही हैं. इस बीच हाल ही में उन्होंने अपनी मां श्वेता को लेकर बड़ा बयान दे डाला है, जो चर्चा में है.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
Palak Tiwari

पलक तिवारी ने मां श्वेता तिवारी को लेकर कही ये बड़ी बात( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. वो कई बड़े टीवी सीरियल्स के साथ-साथ कई शो में भी नज़र आ चुकीं हैं. वहीं, अब उनकी बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) भी अपनी मां की राह पर चल रही हैं और अपना करियर बनाने की पूरी कोशिश कर रही हैं. पलक तिवारी आज के समय में सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकीं हैं. अक्सर उनकी तस्वीरें या वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. जिन्हें उनके फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं. लेकिन हाल ही में उन्होंने एक बड़ा बयान (Palak Tiwari latest statement) दे दिया है. जो अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. 

पलक ने (Palak Tiwari decision impact on Shweta Tiwari) कहा, "मुझे अपनी मां की वजह से ज्यादा मौके मिल सकते हैं, लेकिन मुझे बैठकर सोचने की जरूरत है कि क्या इस मौके से मुझे फायदा हो रहा है या मैं ऐसा करके अपनी मां का नाम खराब तो नहीं कर रही हूं? मैं यह करियर सिर्फ अपने नाम पर नहीं बना रही हूं, मेरे साथ मेरी मां का नाम भी जुड़ा हुआ है. मैं जो भी कदम उठाती हूं, वह न केवल मेरे करियर को प्रभावित कर रहा है, बल्कि मेरी मां के नाम को भी प्रभावित कर रहा है. मैं एक ऐसे व्यक्ति के लिए जिम्मेदार हूं, जिसने मुझे अपना पूरा जीवन दिया. इसलिए मैं वह नहीं हो सकती, जो उस नाम को कलंकित करे."

वहीं, पलक ने श्वेता की बेटी होने के चलते तुलना किए जाने पर भी बात की. जिसमें उन्होंने कहा, "मैं हमेशा इसके लिए तैयार थी...मेरी मां हमेशा ऐसी इंसान रहीं हैं, जिसने मुझे जमीन से जोड़ा है और वास्तविकता के बारे में बताया है. वो कहती हैं कि 'तुम एक अच्छी दिखने वाली लड़की हो, मुझे लगता है कि तुम अच्छी दिख रही हैं लेकिन दिन के अंत में हर कोई ऐसा नहीं सोचता.' और यह ठीक है, हर कोई अपने हिसाब से सोचता है. मुझे लगता है कि आप प्रतिभाशाली हैं, आपको लगता है कि आप प्रतिभाशाली हैं, लेकिन हर कोई शायद ऐसा न सोचें. इसलिए आलोचना के लिए तैयार रहें." पलक का ये बयान लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. आपको बताते चलें कि पलक तिवारी अपने वीडियो सॉन्ग 'बिजली बिजली' (Bijlee Bijlee) के चलते चर्चा में आयी. जिसमें उनके साथ हार्डी संधू (Harrdy Sandhu) भी दिखाई दिए थे. लोगों को उनका ये वीडियो सॉन्ग (Palak Tiwari video song) काफी ज्यादा पसंद आया.

Palak Tiwari Shweta Tiwari Shweta Tiwari palak tiwari debut Palak Tiwari
Advertisment
Advertisment
Advertisment