गुजरात दौरे पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह, लोकसभा क्षेत्र के लोगों को दी योजनाओं की सौगात
राष्ट्रीय कैमरा दिवस : स्मृतियों को अमर करने और एक क्लिक की अनगिनत कहानियां
संविधान में किसी भी तरह का बदलाव बर्दाश्त नहीं : सुप्रिया सुले
शिवराज सिंह चौहान का सपना पूरा नहीं होने देंगे, संविधान की प्रस्तावना पर छिड़ी बहस के बीच बोले प्रमोद तिवारी
'अंतरिक्ष सब कुछ अलग है', पीएम मोदी से शुभांशु शुक्ला ने बातचीत में दी ये जानकारी
पूर्व विधायक सुरेश राठौर भाजपा से 6 साल के लिए निष्कासित, दूसरी शादी बनी वजह
दिल्ली के शिक्षा मंत्री ने गुजरात के सरकारी स्कूलों का किया निरीक्षण, की सराहना
आईफोन क्रांति : सिर्फ स्टेटस सिंबल नहीं, 'ग्लोबल विलेज' में सबसे 'पावरफुल मेंबर' भी छोटा डिवाइस
भारतीय महिला हॉकी टीम चीन से 0-3 से हारकर रेलीगेशन की ओर अग्रसर

KKBKKJ Trailer Launch: Palak Tiwari की इस ड्रेस के पीछे छिपा है एक सीक्रेट

बॉलीवुड में डेब्यू को बेकरार पलक तिवारी का फिल्मी सफर फाइनली शुरू होने वाला है. पलक बॉलीवुड के दबंग खान की फिल्म से डेब्यू करने जा रही हैं.

बॉलीवुड में डेब्यू को बेकरार पलक तिवारी का फिल्मी सफर फाइनली शुरू होने वाला है. पलक बॉलीवुड के दबंग खान की फिल्म से डेब्यू करने जा रही हैं.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
palak tiwari

पलक तिवारी( Photo Credit : सोशल मीडिया)

बॉलीवुड में डेब्यू को बेकरार पलक तिवारी का फिल्मी सफर फाइनली शुरू होने वाला है. पलक बॉलीवुड के दबंग खान की फिल्म से डेब्यू करने जा रही हैं. 10 अप्रैल यानी कि आज इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया. इस खास मौके पर एक शानदार इवेंट रखा गया था. इस इवेंट में सलमान खान से लेकर शहनाज गिल, सिद्धार्थ निगम के स्टाइल ने लाइम लाइट बटोरी. हालांकि पलक तिवारी किसी और वजह से सुर्खियों में हैं. पलक ने भी इस इवेंट में बेहद हॉट ड्रेस पहनी थी. पलक लग भी किसी बार्बी की तरह रही थीं लेकिन वह हॉट लुक की जगह उनकी ड्रेस का फैब्रिक चर्चा में बना हुआ है. आप भी जब उनकी ड्रेस की हकीकत जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे. उनकी इस ड्रेस को 100% ईकोफ्रेंडली कहा जा सकता है.

Advertisment

ईकोफ्रेंडली कैसे बनी ड्रेस?

पलक तिवारी ने इस इवेंट को और खास और यादगार बनाने के लिए इस मौके पर जो ड्रेस पहनी वो सस्टेनेबल कपड़े की बनी थी. Sustainable Cloth का मतलब होता है वह कपड़ा जो ईरोफ्रेंडली रिसोर्स से बना हो जैसे कि नैचुरल फाइबर या रीसाइकिल किए गए मैटीरियल से बना फैब्रिक. पलक ने भी या तो रीसाइकिल मैटीरियल से बने फैब्रिक की ड्रेस पहनी या फिर नैचुलर फाइबर की. लेकिन उनकी ड्रेस सस्टेनेबल फैब्रिक की थी. बाकी ओवर ऑल लुक तो नंबर वन था ही.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

सोशल मीडिया यूजर्स ने भी किया पास

इंटरनेट यूजर्स पलक की खूब तारीफें कर रहे हैं. रोहन ने लिखा, पलक वाकई खूबसूरत हैं. ताहिरा ने लिखा, फेसकट शानदार है. श्वेता ने पलक को क्यूट बताया लेकिन मेहनाज को ड्रेसिंग सेंस पसंद नहीं आई. उन्होंने लिखा, ट्रेलर लॉन्च के मौके के लिए यह ड्रेस परफेक्ट नहीं है. समीम ने पलक की तारीफ करते हुए उनकी मम्मी श्वेता तिवारी को याद किया. बता दें कि अब तक पलक म्यूजिक वीडियोज में काम कर चुकी हैं. उनके गाने 'बिजली बिजली' और अब्दु के साथ आए 'प्यार' को खूब पसंद किया गया था. अब देखना होगा कि फिल्म को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.

Salman Khan Palak Tiwari KKBKKJ
      
Advertisment