'पल पल दिल के पास' का टाइटल सॉन्ग हुआ रिलीज, एक दूसरे के प्यार में खोए हुए नजर आए करण-सहर

सनी देओल के बेटे करण देओल की डेब्‍यू फ‍िल्‍म 'पल पल द‍िल के पास' अमिताभ बच्‍चन की झुंड से टकराएगी

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
'पल पल दिल के पास' का टाइटल सॉन्ग हुआ रिलीज, एक दूसरे के प्यार में खोए  हुए नजर आए करण-सहर

बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल अपने बेटे करण देओल को फिल्म पल पल दिल के पास से लॉन्च करने के लिए तैयार हैं. करण के अलावा इस फिल्म से उनके अपोजिट सहर बंबा भी डेब्यू करेंगी. आज फिल्म का टाइटल सॉन्ग रिलीज कर दिया गया है.

Advertisment

फिल्म का ये सॉन्ग काफी रोमांटिक है जिसमें करण और सहर एकदूसरे में खोए हुए नजर आ रहे हैं. फिल्म के इस लव सॉन्ग को अरजीत सिंह ने परंपरा ठाकुर के साथ मिलकर गाया है.गीत के बोल सिद्धार्थ और गरिमा ने लिखे हैं. 

सनी ने कहा, "'पल पल दिल के पास ' युवा प्यार की मासूमियत को दर्शाता है, जबकि अरिजीत और परंपरा की आवाज गीत की आत्मा है."

यह भी पढ़ें: KBC Season 11: इतिहास से जुड़े 1 करोड़ के इस आसान से सवाल का जवाब नहीं दे पाईं MP की चरणा

अरजीत ने कहा, "'पल पल दिल के पास' एक खूबसूरत गीत है, जो हर उस शख्स को अपने साथ जुड़ाव महसूस कराएगा जिसने कभी प्यार किया है."सनी देओल के बेटे करण देओल की डेब्‍यू फ‍िल्‍म 'पल पल द‍िल के पास' अमिताभ बच्‍चन की झुंड से टकराएगी. करण के साथ इस फिल्म में एक्ट्रेस सहर बाम्बा भी नजर आएंगी.

इस मूवी को सनी ने खुद डायरेक्ट किया है. फिल्म की शूटिंग मनाली के अलावा दिल्ली और मुंबई में भी हुई है. फिल्म इस साल 20 सितंबर को रिलीज होगी.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

karan deol Pal Pal Dil Ke Paas Sunny Deol Sahher Bamba
      
Advertisment